मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का 3 दिन का उत्तर बंगाल दौरा कल करेगी प्रशासनिक बैठक और आदिवासी समुदाय को जमीन पट्टे पर भी देंगे 2026 के विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अहम दौर मुख्यमंत्री ममता आज शाम जाएंगी उत्तर बंगाल, चाय बागान श्रमिकों को सौंपेंगी जमीन के पट्टे
Aaj ki Taaza Khabar LIVE News Update: नमस्कार, आज 9 सितंबर दिन मंगलवार को खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 हैं। प्रधामनंत्री मोदी आज उपराष्ट्रपति चुनाव मतदान करने के बाद पंजाब के दौरे पर जाएंगे, जहां वे बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करके नुकसान और हालातों का जायजा लेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच आज नई दिल्ली में संयुक्त नदी आयोग की बैठक होगी, जिसमें गंगा जल साझेदारी संधि के नवीनीकरण पर चर्चा होगी।
आज से शुरू होगा एशिया कप
वहीं आज से UAE में एशिया कप 2025 का आगाज भी होने जा रहा है। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। दूसरी ओर, आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री नविनचंद्र रामगुलाम भारत दौरे पर आ रहे हैं और 16 सितंबर तक यहीं रहेंगे। राजस्थान विधानसभा में आज भजनलाल सरकार के विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 पर चर्चा होगी। इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
हरियाणा के अंबाला शहर स्थित विशाल मेगा मार्ट में भयंकर आग लगने की खबर है। फायर ब्रिगेड की टीमें पिछले एक घंटे से आग पर काबू पाने के लिए जुटी हैं। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मौके पर मौजूद है।
उत्तरप्रदेश के बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सहित 15 आरोपियों पर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। सीजीएम न्यायालय शैलेश कुमार पांडे की अदालत ने पुलिस को आदेश दिया कि तय तिथि तक वारंट को तामिल कराए। 9 सितंबर 2015 में परिवहन मंत्री ने धारा 144 का उल्लंघन किया था। कई बार न्यायालय ने पेश होने का नोटिस जारी होने के बावजूद भी वे न्यायालय मे नहीं हुए थे पेश।
आउटर ज़िला पुलिस ने अवैध रूप से ठहरे विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई जारी रखते हुए निहाल विहार थाना क्षेत्र में एक अफ्रीकी नागरिक को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, 08 सितम्बर को निहाल विहार थाना की पेट्रोलिंग टीम ने चंदर विहार इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम सेबेस्टियन असी, निवासी कोट डी’आइवोर (Côte d’Ivoire) बताया। जब उससे पासपोर्ट और वीज़ा दस्तावेज़ मांगे गए, तो वह कोई वैध कागज़ात प्रस्तुत नहीं कर पाया और स्वीकार किया कि उसका वीज़ा पहले ही समाप्त हो चुका है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे थाने लाकर एफआरआरओ (Foreigners Regional Registration Office) से संपर्क किया और डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू की। वर्तमान में आरोपी को सेवा सदन डिटेंशन सेंटर, लम्पुर, नरेला भेज दिया गया है।
आज दिल्ली में भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा जल साझेदारी संधि के नवीनीकरण पर वार्ता होगी। यह संधि दिसंबर 2026 में समाप्त हो रही है। 1996 में 30 साल के लिए हुआ यह समझौता Farakka Barrage पर गंगा के जल बंटवारे से जुड़ा है। वार्ता के दौरान दोनों देश पानी की मौसमी कमी और जलवायु परिवर्तन के असर जैसे मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं।