President of India tweets, "On the auspicious occasion of Vijayadashami, I extend my warm greetings and best wishes to all fellow citizens." pic.twitter.com/rcVrjxd7u2
— ANI (@ANI) October 2, 2025
---विज्ञापन---
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: आज पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से विजयादशमी मनाई जा रही है. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. जगह-जगह बड़े मेले का आयोजन किया गया है. इसके साथ आज ही संघ की स्थापना के 100 साल पूरे हो गए हैं. इस उपलक्ष्य पर RSS आज अपना शताब्दी वर्ष समारोह मनाएगा. यह समारोह नागपुर में आयोजित होने वाला है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चीफ गेस्ट होंगे.
इसके साथ ही पंजाब में आज सेहत बीमा योजना की शुरुआत की जा रही है, इसके तहत 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिलेगा. देर रात महाराष्ट्र के भिवंडी में एक कागज फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं दूर से नजर आ रहा है. हालांकि अभी आग से कोई हताहत या घायल की खबर नहीं है. यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें.
President of India tweets, "On the auspicious occasion of Vijayadashami, I extend my warm greetings and best wishes to all fellow citizens." pic.twitter.com/rcVrjxd7u2
— ANI (@ANI) October 2, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
#watch | Gorakhpur: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath pays tribute to Mahatma Gandhi and former PM Lal Bahadur Shastri on their birth anniversaries today pic.twitter.com/FiHkfB46wy
— ANI (@ANI) October 2, 2025
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में आरएसएस विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक के.बी. हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उपस्थित थे।
#watch | Maharashtra | RSS chief Mohan Bhagwat pays tribute to the founder of the organisation K. B. Hedgewar in Nagpur, at the RSS Vijayadashami Utsav eventFormer President Ram Nath Kovind, who is the chief guest of the function, is also present. pic.twitter.com/T63fBqTQTc
— ANI (@ANI) October 2, 2025
आज राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती है। इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रधांजलि दी है।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to #mahatmagandhi at Raj Ghat, on his birth anniversary today. (Source: DD) pic.twitter.com/fONpuXeJa2
— ANI (@ANI) October 2, 2025
ेखें | पुणे, महाराष्ट्र | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने 'पथ संचलन' (रूट मार्च) आयोजित किया और महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल, केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल और भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी सहित भाजपा नेताओं ने आरएसएस की स्थापना के 100 वें वर्ष के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
#watch | Pune, Maharashtra | Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) conducted 'Path Sanchalan' (route march) and BJP leaders, including Maharashtra Minister Chandrakant Patil, Union Minister Murlidhar Mohol, and BJP MP Medha Kulkarni, paid floral tribute to the Chhatrapati Shivaji… pic.twitter.com/BVMJjz5Kwj
— ANI (@ANI) October 2, 2025
ग्रेटा थनबर्ग को इजराइली सेना ने हिरासत में लिया है. स्वीडिश क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को गाजा फ्लोटिला के जहाजों को रोकने के बाद इजराइली सेना ने हिरासत में ले लिया है.
न्यूज 24 पर पढ़ें देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।