Gajraula News: उत्तर प्रदेश के गजरौला स्थित वेस्ट क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में सोमवार देर रात गैस रिसाव हो गया। जिसके कुछ ही देर बाद गैस वातावरण में फैलने लगी। जिसके कारण आस-पास रहने वाले लोगों को सांस लेने में काफी समस्या होने लगी। गैस के कारण लोगों के गले और आंखों में जलन की समस्या भी होने लगी। गैस रिसाब के बाद लोगों को परेशानी होने लगी और कुछ ही देर में लोग सड़कों पर आ गए। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दमकल विभाग को दी गई। कम्पनी से गैस रिसाब के बाद लोगों में कम्पनी के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है। घटना के संबंध में कम्पनी का कोई भी कर्मचारी फिलहाल गैस रिसाब के कारण को नहीं बता सका है। लगभग एक माह पूर्व भी इसी कम्पनी से हल्कि मात्रा में गैस का रिसाव हुआ था। जिसके बाद समय रहते पूर्व में गैस रिसाब पर नियंत्रण कर लिया गया था। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं और स्थिति नियंत्रण करने में जुटी है।
LIVE Breaking News in Hindi: खबरों की दुनिया में आज पढ़ रहे हैं न्यूज24 लाइव। आज 22 सितंबर है। आज नेपाल में 5 मंत्री शपथ लेने वाले हैं। गत 12 सितंबर को पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने अंतरिम पीएम पद की शपथ ली थी। अभी तक 2 मंत्री शपथ ले चुके हैं। यह अंतरिम सरकार 6 महीने तक रहेगी।
इधर, सुप्रीम कोर्ट में आज उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। अमेरिका और भारत व्यापार वार्ता के लिए आज केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल अमेरिका जाएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले से ही मोरक्को दौरे पर हैं। मोरक्कों में उन्होंने भारत की विदेश में पहली डिफेंस फैक्ट्री का उद्धाटन किया था।
पीएम मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे।
ऐसे ही दिन भर की हर अपडेट पाने के लिए बने रहिए न्यूज24 लाइव के साथ….
केंद्र सरकार ने एनएससीएन-के (नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड–खापलांग) को गैरकानूनी संगठन घोषित करते हुए उस पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया है। यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत यह प्रतिबंध 28 सितंबर 2025 से अगले पांच साल तक लागू रहेगा।
#watch | Telangana: Heavy rainfall lashed Hyderabad city today, causing waterlogging in several areas(Visuals from Raj Bhavan Road) pic.twitter.com/XvPlmfn2Q4
— ANI (@ANI) September 22, 2025
दिल्ली सरकार ने रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर इस्तेमाल की समयसीमा बढ़ाकर आधी रात तक करने की अनुमति दी है। यह छूट 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक लागू रहेगी।
जमानत के बढ़ते मामलों को एलाक्र सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि सुप्रीम कोर्ट एक जमानत अदालत बन गया है। जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच में एक मामले की सुनवाई चल रही थील, इस दौरान कोर्ट ने कहा कि यह एक जमानत अदालत बन गई है. शुक्रवार को हमारे पास 25 मामले थे और आज जमानत के लिए 19 मामले हैं.
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के विरुद्ध एक और बड़ी सफलता हासिल की है। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में, हमारे बलों ने दो केंद्रीय समिति सदस्य नक्सल नेताओं - कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कादरी सत्यनारायण रेड्डी - का सफाया कर दिया। हमारे सुरक्षा बल व्यवस्थित रूप से नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को ध्वस्त कर रहे हैं और लाल आतंक की रीढ़ तोड़ रहे हैं।
भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान पंजीकृत विमान और पाकिस्तान की एयरलाइनों/ऑपरेटरों द्वारा संचालित या स्वामित्व वाले विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद रखने का NOTAM बढ़ा दिया है. सैन्य विमानों के लिए भी लागू यह प्रतिबंध 23 अक्तूबर 2025 तक लागू रहेगा.
हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रम आदित्य सिंह का विवाह आज चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित गुरुद्वारे में सादगीपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर परिवारजनों, करीबी रिश्तेदारों और कुछ खास मेहमानों ने शिरकत की। विवाह समारोह पूरी तरह धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ।
गुरुद्वारे में सुबह से ही विवाह की तैयारियां जोरों पर थीं। फूलों से सजी बारात के पहुंचते ही माहौल खुशी और उल्लास से भर गया। मंत्रोच्चारण और कीर्तन के बीच विवाह की रस्में पूरी की गईं।
विवाह के बाद आयोजित स्वागत समारोह में कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। लोगों का कहना था कि मंत्री ने भव्यता से अधिक सादगी को प्राथमिकता देकर समाज को अनुकरणीय संदेश दिया है।
This festive season, let's celebrate the 'GST Bachat Utsav'! Lower GST rates mean more savings for every household and greater ease for businesses. pic.twitter.com/QOUGWXrC3d
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज त्रिपुरा के उदयपुर में स्थित ऐतिहासिक माता त्रिपुरा सुंदरि मंदिर के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों का उद्घाटन किया। यह मंदिर 524 साल पुराना है और 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। उद्घाटन नवरात्रि के पहले दिन किया गया।
मंदिर का विकास केंद्र सरकार की ‘प्रसाद’ योजना के तहत किया गया है। इसमें मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, मार्बल फ्लोरिंग, नए रास्ते, प्रवेश द्वार, पेड़ा स्टॉल, ध्यान हॉल, अतिथि आवास और अन्य सुविधाओं का निर्माण शामिल है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परियोजना न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ाएगी बल्कि त्रिपुरा को धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने में भी सहायक होगी। मंदिर में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 5000–7000 होने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय रोजगार और अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा।
मंदिर परिसर में देवी त्रिपुरा सुंदरि और भैरव त्रिपुरेश की पूजा होती है और यह शिव और शक्ति के अद्वितीय संगम का प्रतीक है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहाँ दीवाली मेला और अन्य अवसरों पर दर्शन करने आते हैं, जिससे स्थानीय संस्कृति और व्यापार को भी बढ़ावा मिलता है।
त्रिपुरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री मोदी शीघ्र ही तीर्थयात्रा पुनरुद्धार एवं आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान (प्रसाद) योजना के अंतर्गत माताबाड़ी में 'माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर' के विकास कार्य का उद्घाटन करेंगे। यह त्रिपुरा के गोमती जिले के उदयपुर शहर में स्थित प्राचीन 51 शक्तिपीठों में से एक है।
#watch | Tripura: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Mata Tripura Sundari Temple PM Modi will shortly inaugurate the development work of ‘Mata Tripura Sundari Temple Complex’ at Matabari under Pilgrimage Rejuvenation And Spiritual Heritage Augmentation Drive… pic.twitter.com/de7Sn9sGJw
— ANI (@ANI) September 22, 2025
दिल्ली दंगों में साजिश के आरोपी उमर खालिद, शरजील इमाम और बाकी आरोपियों की ज़मानत याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी।
मध्यप्रदेश में नवदुर्गा में गरबा में गैर हिंदुओं की नो एंट्री के बीच मचे बबाल पर अब बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की एंट्री हो गई है। छतरपुर के लवकुशनगर में उन्होने कहा कि जब हम उनके हज यात्रा में नहीं जाते है , तो उनको भी हमारे माता की आराधना गरबा में नहीं आना चाहिए। उन्होंने इस मामले को बढ़ाते हुये गरबा संचालको से मांग की है कि उन्हें गरबा की एंट्री वाले गेट पर गौमूत्र रखना चाहिए। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर जिले के राजनगर के लवकुशनगर में मां बम्बर बैनी माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे।
अधिकारियों के अनुसार, मुंबई की कोस्टल रोड पर एक तेज रफ्तार लैम्बोर्गिनी डिवाइडर से टकरा गई, लेकिन चालक सुरक्षित रहा, सूत्रों के मुताबिक वीडियो शनिवार सुबह 9.15 मिनट का है। 52 वर्षीय चालक अतिश शाह, जो नेपियंसी रोड के रहने वाले हैं, कथित तौर पर साउथ मुंबई के कोलाबा की ओर जा रहे थे, जब उन्होंने कार पर नियंत्रण खो दिया।
Yesterday a Lamborghini crashed on the Mumbai Coastal road around 9.20 am, driver escaped unhurt. pic.twitter.com/SMZrVqmTkz
— Richa Pinto (@richapintoi) September 22, 2025
नई दिल्ली के गुलमोहर पार्क निवासी 73 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंकर को साइबर ठगों ने 23 करोड़ रुपये की चपत लगा दी। गिरोह ने खुद को मुंबई पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें करीब एक महीने तक “डिजिटल अरेस्ट” में रखा।
सूत्रों के अनुसार, 1 अगस्त को पीड़ित को एक महिला का फोन आया जिसने खुद को टेलीकॉम कंपनी की एग्जिक्यूटिव बताया। उसने आरोप लगाया कि उनका मोबाइल नंबर अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा है और उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज हो सकता है।
बंदरगाह की जेटी पर चावल से भरे एक जहाज में भयंकर आग लग गई। आग लगते ही बंदरगाह पर अफरातफरी मच गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन जहाज और उसमें भरा माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक, आग की घटना पोरबंदर के बंदरगाह की जेटी पर हुई। जहाज में बड़ी मात्रा में चावल का स्टॉक भरा हुआ था। अचानक जहाज में आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते माल का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, कोस्ट गार्ड और पोर्ट अथॉरिटी की टीमें मौके पर पहुंच गईं। पोरबंदर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से निकलकर 4 चीते मुरैना जिले के कैलारस पहुँच गए हैं, एक खेत में घूमते दिखाई दिए हैं इस बीच चीतों का वीडियो गांव के लोगों ने बना लिया। दरअसल कैलारस के किसरौली ग्राम पंचायत के राकरा गांव में 4 चीते दिखाई दिए हैं, गांव के लोग चीतों के डर से खेत नहीं जा पा रहे हैं हालंकि चीते इंसानों पर हमला नहीं करते बावजूद इसके गांव के लोग डरे हैं, इस बीच वन विभाग की टीम ने अभी तक चीतों का रेस्क्यू नहीं किया है, इससे पहले भी लगातार कूनो नेशनल पार्क से जंगल में छोड़ गए चीते लगातार रहवासी इलाकों में देखे जा चुके हैं
1×Bet बैटिंग ऐप मामला में क्रिकेटर रोबिन उत्थप्पा ईडी दफ्तर पहुंचे। ईडी रोबिन से पूछताछ करेगी। इसके अलावा इडी ने उर्वशी रोतेला, युवराज सिंह और सोनू सूद को भी समन जारी किया है। 23 सितंबर को युवराज सिंह और 24 सितंबर को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ED इन सभी क्रिकेटर और एक्टर-एक्ट्रेस जानना चाहती है कि सट्टेबाजी से जुड़ी इस एप का प्रमोशन करने के लिए इन्हें किसने संपर्क किया और प्रमोशन के बदले में इन्हें भुगतान इस रूप में किया गया।
गुजरात के जामनगर स्थित एचआरएम एंड संस के इस जहाज में चावल और चीनी लदी हुई थी, जिसमें आग लग गई और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। चावल से लदे होने के कारण आग विकराल हो गई, इसलिए जहाज को समुद्र के बीच में खींच लिया गया। यह जहाज सोमालिया के बोसासो जा रहा था।
पीएम मोदी आज त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। फिलहाल पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म पर स्थानीय करदाताओं और व्यापारियों से बातचीत की।
प्रयागराज में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। एक सड़क हादसे में 4 लोगों को मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
डिंडोशी पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार गोरेगाव फिल्मसिटी मे चल रहे लाइव शुटिंग परफॉर्मेंस और शूटिंग साइट और एक्टर एक्ट्रेस को दिखाने वाले वालीवुड पार्क दफ़्तर मे 14 सितम्बर की रात चोरी हुई थी। जब लोग भारत और पाकिस्तान का मैच देख रहे थे तब वॉलीवुड पार्क मे पहले से काम कर चुके 3 कर्मचारियों ने डुप्लीकेट चाभी बनाकर दफ़्तर मे रखे कैश को लॉकर से निकालकर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले मे शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की तब चौकाने वाली जानकारी सामने आई।
यूपी सरकार ने जातिगत भेदभाव खत्म करने के लिए बड़ा आदेश दिया है। अब उत्तर प्रदेश में जाति आधारित रैलियां नहीं हो सकेंगी। सार्वजनिक जगहों, पुलिस FIR, अरेस्ट मेमो और सरकारी डॉक्यूमेंट्स में भी किसी की कास्ट नहीं लिखी जाएगी। मुख्य सचिव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए निर्देश जारी किए हैं।
आदेश के बाद से अब एफआईआर और गिरफ्तारी मेमो में किसी भी व्यक्ति की जाति का उल्लेख नहीं होगा।
सरकारी और कानूनी दस्तावेजों में भी जाति से संबंधित कॉलम को हटा दिया जाएगा। हालांकि, कुछ मामलों में इस आदेश से छूट रहेगी, जिन मामलों में जाति कानूनी पहलू होता है।
पाकिस्तानी सियासतदान Maulana Fazl-ur-Rehman का पाकिस्तानी आर्मी और ISI पर बड़ा आरोप लगाया है। कहा कि फौज बालोचियों को गायब कर रही है। JUI-P प्रमुख Maulana Fazl-ur-Rehman ने KPK में एक जनसभा के दौरान खुलकर कहा कि पाकिस्तान की हुकूमत और सुरक्षा एजेंसियां बलूचिस्तान में लोगों को जबरन गायब कर रही हैं और अगवा कर रही हैं। Maulana Fazl-ur-Rehman के इस बयान से पाकिस्तानी आर्मी पर गंभीर सवाल उठे हैं। वर्षों से हजारों बलूच नौजवान और कार्यकर्ता जबरन लापता किए गए हैं। उनके परिवार लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने गुमशुदा प्रियजनों की वापसी और न्याय की मांग कर रहे हैं।
नवरात्रि के मौके पर इजरायल के राजदूत रूवेन अज़ार ने भारतीयों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे सभी भारतीय मित्रों को आनंदमय और मंगलमय, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति और उत्सव की ये नौ रातें सभी के लिए खुशियाँ लेकर आएं।
पीएम मोदी आज त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेस के दौरे पर रहेंगे। यहां वह कई योजानाओं का शिलान्यास करेंगे। इससे पहले हाल ही में, पीएम मोदी कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, गुजरात का भी दौरा चुके हैं।