इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता हो गया। इसी क्रम में इजराइल ने 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। इससे पहले हमास के लड़ाकों ने भी इजराइली बंधकों को छोड़ा था।
आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो 17 लोगों के साथ कनाडा का एक शिप समुद्र में फंस गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने WHO में दोबारा शामिल होने पर विचार करने का आश्वासन दिया।
पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि खैबर पख्तूनख्वा में 3 रेड्स में 30 आतंकवादी ढेर किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। आज से ‘No Helmet No Fuel’ अभियान लागू हुआ है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि बीजेपी ने अपने कर्मठ नेता को और संगठन तथा धरातल से जुड़े कार्यकर्ता को यहां पर प्रत्याशी बनाया है। हम आश्वस्त हैं और बीजेपी दिल्ली में जीत सुनिश्चित करेगी।
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने शिरडी में कहा कि शिरडी में भ्रष्टाचार हुआ हमने उसके खिलाफ आंदोलन किया था। शिरडी का कब्जा राजनीतिक लोगों ने ले लिया है, चाहें उसमें ट्रस्ट हो या यहां का कारोबार। राजनीतिक अधिवेशन में यहां 25,000-30,000 लोग जमा होते हैं। इतने लोगों को यहां जमा करने से सारा भार मंदिर, भक्तों और नागरिक सुविधा पर आता है। यह एक तीर्थ क्षेत्र है। एक नियम कानून बनना चाहिए और ऐसे क्षेत्र में राजनीतिक अधिवेशन या महाशिविर जैसे कार्यक्रमों से लोगों को बचना चाहिए और सरकार को इस प्रकार के कठोर नियम बनाने चाहिए।
पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस बीटिंग रिट्रीट हुई, जिसमें जवानों का जोश हाई है।
#watch | #republicday celebrations continue at the Attari-Wagah border in Punjab's Amritsar pic.twitter.com/NiWb6SZL4z
— ANI (@ANI) January 26, 2025
अयोध्या के पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने कहा कि अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत ज्यादा है। प्रयागराज से कुंभ स्नान करने के बाद श्रद्धालु अयोध्या धाम होते हुए जा रहे हैं। जो कुंभ में जा रहे हैं वो भी अयोध्या धाम होते हुए जा रहे हैं इस तरह से दोनों तरह की भीड़ यहां है। आज लाखों की संख्या में लोग यहां आए हुए हैं। अयोध्या को सुगम दर्शन के लिए जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है। पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक का डायवर्जन किया गया है। बैरिकेड लगाए गए हैं। CCTV कैमरे से निगरानी की जा रही है। भीड़ बढ़ने पर बैरिकेड लगा कर रोका जा रहा है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज हुआ है। यह केस पंजाब के बठिंडा में दाखिल किया गया, क्योंकि प्रवेश वर्मा ने पंजाबियों पर विवादित बयान दिया था, जिसे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबियों का अपमान बताया था।
76वें गणतंत्र दिवस पर राजधानी लखनऊ के सभी स्कूलों और कॉलेजों में ध्वजारोहण किया गया। लखनऊ के ऐशबाग स्थित दारुल उलूम फिरंगी महल में भी ध्वजारोहण किया गया। मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऐशबाग ईदगाह में तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान के बाद तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर उलमा और मदरसे के छात्र मौजूद रहे।
27 जनवरी यानी कल का दिन उत्तराखंड के लिए ऐतिहासक दिन होने जा रहा है, क्योंकि उत्तराखंड में कल समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हो जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बताया कि हमने जो वादा प्रदेश की जनता से किया था, उसे पूरा कर रहे हैं। उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बनेगा, जहां यह कानून प्रभावी होगा।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पास से पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया।अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के तेत्रिनोट गांव के रहने वाले मोहम्मद यासिर फैज को शनिवार रात करीब 11.30 बजे सलोत्री गांव से हिरासत में लिया।
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान अपनी मांगों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। किसान भाजपा सांसदों और विधायकों के घरों के बाहर ट्रैक्टर खड़ा करके रोष व्यक्त करेंगे। 27 जनवरी को किसान खनौरी बॉर्डर की तरफ भी कूच करेंगे। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे एक बार फिर से दिल्ली कूच करने की तैयारी करेंगे।
जर्मनी के एयरोस्पेस इंजीनियर रूडिगर कोच ने पानी के अंदर 120 दिन बिताने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, कोच ने पनामा के तट पर एक विशेष कैप्सूल में रहकर यह रिकॉर्ड बनाया है। कोच से पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के जोसेफ डिटुरी के नाम था, जिन्होंने 100 दिन पानी में बिताए थे।
कोच्चि से चेन्नई जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली तो रविवार देर रात फ्लाइट की चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्राइवेट प्लेन था, जिसमें 85 लोग सवार थे। चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सभी यात्रियों को विमान से उतारकर कोना-कोना खंगाला। यात्रियों के सामान की चेकिंग भी की, लेकिन जांच करने पर बम की धमकी झूठी निकली। मामले की जांच की जा रही है।
कनाडा का एक मालवाहक जहाज समुद्र में फंस गया है। जहाज पर 17 लोग सवार थे, बर्फ से जमे बफेलो के तट पर वह फंस गया है। आगे निकलने के लिए बर्फ तोड़नी पड़ेगी, लेकिन बर्फ की परत मोटी होने के कारण जहाज के कर्मचारी प्रयासों में सफल नहीं हो पा रहे हैं। 663 फुट का मैनिटोलिन कई दिनों से फंसा हुआ है।
A Canadian freighter with 17 people on board is stuck off the shores of Buffalo. The 663 foot Manitoulin has been stuck for several days with multiple attempts from icebreakers to clear the path to no avail. pic.twitter.com/AZfyehVVc2
— BuffaloWeather (@weather_buffalo) January 25, 2025