राजस्थान की राजधानी जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। सिख समाज के नगर कीर्तन कार्यक्रम में थार घुस गई। इसे लेकर सीख समाज ने प्रदर्शन किया। सूचना पर एसीपी लक्ष्मी सुथार सहित SHO मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
नए साल के दूसरे दिन खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो बलात्कार का दोषी आसाराम बापू 17 दिन की पैरोल के बाद जोधपुर जेल लौट आया है। गत 18 दिसंबर को वह जेल से बाहर इलाज कराने आया था। यूरोपीय देश मोंटेनेग्रो में गोलीबारी में 2 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई है। गाजा पर इजरायल ने बड़ा हवाई हमला किया है, जिसमें 12 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हुई और 7 घायल हैं। होनोलूलू में हुए एक विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हुए हैं। दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
भाजपा ने प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारियों की घोषणा की। भूपेंद्र यादव को गुजरात और शिवराज सिंह चौहान को कर्नाटक का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।पीयूष गोयल उत्तर प्रदेश के चुनाव अधिकारी बने, जबकि बिहार के मनोहर लाल खट्टर और मध्य प्रदेश के चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान बने। सुनील बंसल को गोवा का चुनाव अधिकारी बनाया गया।
दिल्ली में मंदिर तोड़े जाने वाले विवाद को लेकर एलजी सचिवालय ने आप सरकार पर हमला बोला। अरविंदे केजरीवाल ने खुद 8 फरवरी 2023 को 9 मंदिरों को तोड़े जाने के लिए कहा था, जिसे उस वक्त के गृह मंत्री मनीष सिसोदिया ने अप्रूव भी कर दिया था। इसमें से 7 मंदिर करावल नगर में तो 2 न्यू उस्मान पुर में थे। वहीं, 2016 में सत्येंद्र जैन ने 8 मंदिरों को तोड़ने का फैसला किया था। 2016 से 2023 के बीच कुल 24 मंदिरों और 1 मजार को खुद केजरीवाल और उनकी सरकार ने गिराने के आदेश दिए हैं। अतिशी अपने बयान को लेकर माफी मांगे।
दिल्ली से सटे और यूपी के नोएडा जिले में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने गुरुवार को कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को लिखे पत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा कि प्रमुख क्षेत्रों में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को असुविधा हो सकती है।
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक निर्माण कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस पर किए गए हमले में चार कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गए। यह घटना बुधवार को हुई थी, जब कुछ हमलावरों ने बस को रोका और उसमें सवार लोगों पर हमला किया। इस घटना के बाद पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। रामबन के एसएसपी कुलबीर सिंह ने बताया कि आठ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। बाहर से आए हुए कर्मचारी चिंता न करें। हम उन्हें सुरक्षा देने के लिए मौजूद हैं।
मध्य प्रदेश के भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर चल रही ED की जांच के बीच परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ। सरकार ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद से DP गुप्ता को हटाया और ADG विवेक शर्मा को जिम्मेदारी दी। अब तक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रहे DP गुप्ता को वापस पुलिस मुख्यालय भेजा गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हम अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं, प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। ईश्वर करे कि उन्हें इस त्रासदी से उबरने में शक्ति और सांत्वना मिले।
We strongly condemn the cowardly terrorist attack in New Orleans. Our thoughts and prayers are with the victims and their families. May they find strength and solace as they heal from this tragedy.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 2, 2025
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। उन्होंने वीडी सावरकर के बजाय डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर डीयू के नए कॉलेज का नाम रखने की मांग की।
दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।
दिल्ली में अप्रवासी बांग्लादेशी रैकेट का खुलासा हुआ है और पुलिस ने 4 लोग गिरफ्तार किए हैं। दिल्ली संयुक्त पुलिस आयुक्त, संजय कुमार जैन ने बताया कि एएटीएस ने अवैध अप्रवासी बांग्लादेशी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मामले में 2 बांग्लादेशी और 2 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक विवाहित जोड़ा बिलाल हुसैन और तान्या खान हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ यानी डूटा ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिख वेतन जारी करने की मांग की है। साथ ही 12 कॉलेजों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अपील की है। वेतन के लिए चौथी तिमाही का अनुदान जारी करने की मांग करते हुए पत्र लिखा गया है। पिछले कई साल से डूटा दिल्ली सरकार के वित्त पोषित 12 कॉलेजों में नियमित और पर्याप्त अनुदान की मांग को लेकर संघर्षरत है। डूटा की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिल्ली सरकार वित्त पोषित 12 कॉलेजों में अनियमित और अपर्याप्त अनुदान के कारण इन कॉलेजों के शिक्षक और कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है और अन्य भत्तों के भुगतान भी लंबित हैं। 285 करोड़ रुपये की चौथी तिमाही की ग्रांट जारी करने की मांग है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे आज सुबह कोहरे के कारण बड़ा हादसा हुआ। दौसा में कम विजिबिलिटी के कारण ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हुई। इस बीच पीछे से आ रही बस ट्रेल में घुस गई। बस में सवार करीब 45 यात्रियों को आई चोटें आई हैं। वहीं 20 से ज्यादा घायल दौसा जिला अस्पताल में भर्ती हैं। 4 को जयपुर रेफर किया गया है। कुछ घायलों को इलाज के लिए नोएडा और दिल्ली भेजा गया है।
आगरा में कोहरे की घनी चादर बिछी है और इस धुंध में ताजमहल छिप गया है, जिस वजह ये टूरिस्ट मायूस दिखे। आगरा में आज सुबह घना कोहरा छाया। कोहरे की धुंध में संगमरमरी इमारत ऐसे छिप गई, मानो हो ही न। मुख्य इमारत की दृश्यता शून्य होने से फोटो लेने वालों में मायूसी नजर आई।
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में बुधवार शाम गेस्ट हाउस में 3 दोस्तों की लाशें मिली। डोडा के SSP संदीप मेहता ने इसकी पुष्टि की और बताया कि गेस्ट हाउस संचालक ने बताया है कि तीनों दोस्त नया साल मनाने आए थे। मृतकों की पहचान जम्मू निवासी मुकेश सिंह, आशुतोष सिंह और सनी चौधरी के रूप में हुई है। एक मृतक के परिजन बार-बार फोन कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं उठाया तो उन्होंने पुलिस के जरिए पता लगाया। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।
#watch J&K | Senior Superintendent of Police (SSP) Doda, Sandeep Mehta says, "...We received a call from Jammu that a person named Ashutosh who came with his two friends in Bhaderwah to celebrate the new year - was not responding to phone calls... Our team tracked and located… pic.twitter.com/wAQoXouMBs
— ANI (@ANI) January 2, 2025
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। बैठक में मंत्रियों को अगले 100 दिन का टारगेट दिया जाएगा। बेमौसम बारिश, आरक्षण विवाद, बीड सरपंच हत्या और आगामी नगरपालिका चुनाव पर बैठक में चर्चा होगी। मंत्रियों के प्रदर्शन की समीक्षा के साथ कामकाज के आधार पर सख्त निर्णय लिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उपस्थिति में गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उनको संविधान की प्रति भेंट की। सरेंडर करने वालों में यह लोग शामिल रहे...
विमला चंद्रा सिडाम उर्फ तारक्का जिसपर (₹25 लाख इनाम)
सुरेश बैसाखी उईके व पत्नी कल्पना गणपती तोरेम, दोघांवर एकत्रित (₹32 लाख इनाम)
अर्जुन तानू हिच्चामी व पत्नी सम्मी पांडू मट्टामी, दोनों पर मिलकर (₹22 लाख इनाम)
वनिता सुकलू धुरवे - (₹6 लाख इनाम)
निशा बोडका हेडो - (₹6 लाख इनाम)
श्रुती उलगे हेडो - (₹4 लाख इनाम)
शशिकला पतिराम धुरवे - (₹2 लाख इनाम)
सोनी सुक्कू मट्टामी - (₹2 लाख इनाम)
आकाश सोमा पुंगाटी - (₹2 लाख इनाम)
हवाई देश के होनोलूलू शहर में साल्ट लेक-अलियामानु इलाके में आतिशबाजी से हुए विस्फोट से 2 लोगों की मौत हो गई। 22 लोग घायल हो गए है। हादसा तब हुआ, जब 14 साल के लड़के ने अपने हाथ में आतिशबाजी जलाई, जिससे जोरदार धमाका हुआ। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर एक टेस्ला साइबरट्रक में अचानक विस्फोट हो गया। धमाके से एक शख्स की मौत हो गई और 7 घायल हो गए। विस्फोट होटल के वैलेट क्षेत्र में हुआ। क्लार्क काउंटी फायर डिपार्टमेंट ने पुष्टि की। विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि विस्फोट साइबर ट्रक में रखे फायर क्रैकर्स के कारण हुआ।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तेज रफ़्तार डीसीएम गाड़ी ने ट्रक में साइड से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, लेकिन हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई। जोरदार टक्कर से डीसीएम की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। डीजल टंकी फटी, जिससे पूरी रोड पर डीजल बह गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव पलहरी की घटना है। हादसे के बाद मौके पर लगे जाम को पुलिस ने आकर खुलवाया।
साल 2025 के पहले दिन इजरायल ने गाजा पर बड़ा हवाई हमला किया। इन हमलों में 12 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए है। मरने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। इजरायल की सेना ने उत्तरी गाजा में हवाई हमले किए। गाजा में रहने वाले शरणार्थियों को 15 महीने से ऐसे ही हवाई हमले सहने पड़ रहे हैं और इन हमलों में लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं।
यूरोपियन देश मोंटेनेग्रो के पश्चिमी शहर सेटिनजे में बीती शाम भीषण गोलीबारी हुई। एक बार में हुई इस फायरिंग में कम से कम 10 लोगों की मौत होने की खबर है। आरोपी का नाम एको मार्टिनोविच है। फायरिंग में बार मालिक, उनके बच्चों और आरोपी के कुछ परिजन भी मारे गए है। शराब सर्व करने को लेकर विवाद होने की बात कही जा रही है।
स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम बापू पुणे में इलाज कराकर जोधपुर सेंट्रल जेल लौट आया है। वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, लेकिन उसे 18 दिसंबर को 17 दिन की पैरोल दी गई थी, जिसकी अवधि आज खत्म हो गई। उनके अधिवक्ता यशपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आसाराम को 2 जनवरी से पहले जेल लौटना था तो वह जेल पहुंच गया है। उन्हें 17 दिन की पैरोल (15 दिन की पैरोल और 2 दिन यात्रा के लिए) पर रिहा किया गया था, इसलिए वे 1 जनवरी को जेल लौट आए।