राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों में देरी हो रही है।
Breaking News Today 18 January : नमस्कार, देश-दुनिया की खबरों में आपका स्वागत है। जहां दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं तो वहीं प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा है, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। सियालदह कोर्ट कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में अपना फैसला सुनाएगा। स्वामित्व योजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी 65 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड बाटेंगे। दिनभर की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए News24 देखते रहिए।
लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अभय वर्मा ने दिल्ली में कहा कि भाजपा द्वारा गई घोषणाएं सिर्फ दिल्ली के लिए नहीं हैं, इससे पहले हमने उन्हें हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में भी किया है और उन्हें लागू भी किया है। आज अरविंद केजरीवाल को परेशानी हुई क्योंकि वह 2100 रुपये की बात कर रहे थे लेकिन भाजपा ने पूरी तैयारी के साथ 2500 रुपये की घोषणा की है और हमने सारा हिसाब-किताब करने के बाद घोषणा की है। उनके जैसे नहीं जो घोषणाएं करते हैं लेकिन करते कुछ नहीं, हमने जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे, जैसे हमने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा में वादा पूरा किया, हम दिल्ली में भी इसे पूरा करेंगे।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने राजस्थान के अजमेर में INDIA गठबंधन पर कहा कि गठबंधन है, गठबंधन सिर्फ चुनाव के लिए नहीं था। गठबंधन देश और उसके संविधान की रक्षा के लिए था। यहां के लोगों में जो नफरत पैदा हुई है, उसे खत्म करने के लिए यह गठबंधन बहुत जरूरी है, यह संविधान की रक्षा करेगा और इस देश को एकजुट रखने की कोशिश करेगा।
#watch | Ajmer, Rajasthan: On the INDIA alliance, National Conference president Farooq Abdullah said, "There is an alliance, the alliance was not just for elections. The alliance was to protect the country and its constitution. This alliance is very important to end the hatred… pic.twitter.com/pTB9nMtVNq
— ANI (@ANI) January 17, 2025