---विज्ञापन---

देश

‘हमारा एक पड़ोसी आतंकवाद का केंद्र है’, UN में विदेश मंत्री जयशंकर ने पाक को सुनाई खरी खोटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर हैं, जहां वे अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और 1,700 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट के साथ बीएसएनएल के स्वदेशी 4G स्टैक का उद्घाटन करेंगे. उधर, न्यूयॉर्क स्थित UN मुख्यालय के बाहर बलूचिस्तान के समर्थन में प्रदर्शन हुआ और "Free Balochistan" के नारे लगाए गए. साथ ही तिब्बती कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तिब्बत की आजादी की मांग की. हरियाणा के सोनीपत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 28, 2025 01:20
यूएन में बोलते विदेश मंत्री जयशंकर

देर रात देश में भूकंप आया. हरियाणा के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए हुए. भूकंप का केंद्र सोनीपत था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 दर्ज की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही 1,700 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट और बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी स्टैक का अनावरण करेंगे. अमेरिका में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की और इस बात पर जोर दिया कि एक अशांत दुनिया में ब्रिक्स को शांति स्थापना, संवाद, कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय कानून के पालन के संदेश को मजबूत करना चाहिए.

UN महासभा के बाहर बलूचिस्तान के समर्थन में कई लोग एकत्रित हुए और Free Balochistan के नारे लगाए हैं. वहीं तिब्बत से चीन को बाहर करने के लिए भी एक समूह के लोगों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की है. यहां पढ़ें देश दुनिया से जुड़े ताजा अपडेट.

23:57 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: 'एक पड़ोसी है जो आतंकवाद का केंद्र', यूएम में बोले विदेश मंत्री

विदेश मंत्री जयशंकर ने यूएन में अपना भाषण दिया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर हमसे न केवल युद्ध रोकने, बल्कि शांति स्थापित करने का आह्वान करता है। न केवल अधिकारों की रक्षा करने, बल्कि प्रत्येक मानव की गरिमा को बनाए रखने का भी आह्वान करता है।

वहीं जयशंकर ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले को प्रमुखता से उठाया। कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर क्रूर हमला कर उनकी हत्या की गई। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि आतंकी ढांचे का खात्मा होना जरूरी है। कहा कि Tarrif की वजह से बाजार में अस्थिरता और अनिश्चितता बनी हुई है। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए जयशंकर ने कहा कि हमारा एक पड़ोसी है जो आतंकवाद का केंद्र है।

23:23 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: 'भारत की तरफ से नमस्कार...', UN में विदेश मंत्री ने शुरू किया भाषण

विदेश मंत्री जयशंकर ने यूएन में अपना भाषण शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारतवासियों की ओर से नमस्कार। हम इस अद्वितीय संस्था की स्थापना के आठ दशक बाद यहां एकत्रित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र चार्टर हमसे न केवल युद्ध रोकने, बल्कि शांति स्थापित करने का आह्वान करता है। न केवल अधिकारों की रक्षा करने, बल्कि प्रत्येक मानव की गरिमा को बनाए रखने का भी आह्वान करता है।

22:04 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: इंदौर में फिर ट्रक का कोहराम, 1 बालिका को कुचला

मप्र के इंदौर में एक बार फिर ट्रंक का कोहराम देखने को मिला है। शनिवार को इंदौर शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के लोहा मंडी ब्रिज पर एक आयशर ने कई गाड़ियों को रौंदते हुए गरबे करने जा रही बालिका को कुचला।

20:37 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: तमिलनाडु में करुर में भगदड़, 5 लोगों की मौत की आशंका

तमिलनाडू के करुर में अभिनेता विजय की रैली थी। इस दौरान ज्यादा भीड़ से भगदड़ के हालात हो गए। अभी तक 5 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

20:16 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: नागपुर ने आरआरएस ने मनाया 100 साल पूरे होने का उत्सव

महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नागपुर में आयोजित आरएसएस कार्यक्रम में भाग लिया।

19:16 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: 4-5 अक्टूबर बिहार का दौरा करेगा चुनाव आयोग

बिहार विधान सभा चुनाव के पहले 4-5 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम तैयारियों का जायजा लेने बिहार जा रही है। चुनाव आयोग की टीम के बिहार दौरे के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव हो सकेगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और चुनाव आयुक्त विवेक जोशी वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों की एक टीम के बिहार का दौरा करेंगे। ये बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

19:01 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर किया बड़ा खुलासा

दिल्ली में भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी फिर विदेश गए हैं। हमेशा की तरह, इसके बाद उनकी संदिग्ध व्यक्तियों से मुलाकात की खबरें सामने आ सकती हैं। आप सभी तैयार रहें। और फिर, कहीं से, यहां से, वहां से, सामने के दरवाजे से या पिछले दरवाजे से, खिड़की से या रोशनदान से, कोई न कोई भारत-विरोधी बयान जरूर आएगा। इसलिए, आप सभी इस पर कड़ी नजर रखें।

18:26 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम के घर हुई चोरी

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित भारतीय मुक्केबाज और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम के घर पर चोरी की घटना हुई है। मैरी कॉम ने कहा कि मैं घर पर नहीं हूं। घर पहुंचने पर मुझे ठीक-ठीक पता चलेगा। सीसीटीवी फुटेज में वे (चोर) टीवी और अन्य सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मेरे पड़ोसियों ने मुझे बताया कि यह 24 सितंबर को हुआ था। यह मेरे फरीदाबाद स्थित घर पर हुआ। मैंने पुलिस को सूचित कर दिया है।

17:52 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: लेह में 3 दिन बाद कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील

लद्दाख के लेह में प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील दी है। प्रशासन ने 3 दिन बाद कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील दी है।

16:28 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: धौला कुआं बीएमडब्ल्यू दुर्घटना मामला में आरोपी को मिली जमानत

धौला कुआं (दिल्ली) बीएमडब्ल्यू दुर्घटना मामला में पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी गगनप्रीत कौर को जमानत दे दी है। हादसे में वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी की मौत हुई थी।

15:15 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: बरेली हिंसा केस में मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, जेल भेजे गए

बरेली हिंसा पर तौकीर रजा समेत 8 लोग जेल भेजे गए। 24 नामजद और 2000 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज। 39 उपद्रवियों से पुलिस कर पूछताछ रही है। CM की सख्ती के बाद पुलिस हरकत में आई थी।

14:10 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: 'सरकार को नुकसान लेकिन लोगों को होगा फायदा', पानी बिल पर बोले दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा

दिल्ली सरकार की जल बिल राहत योजना पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "दिल्ली के निवासी लंबे समय से अपने बढ़े हुए पानी के बिलों में कमी की मांग कर रहे थे। इसके जवाब में, सरकार ने राहत देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हालाँकि इससे दिल्ली सरकार को हज़ारों करोड़ का नुकसान होगा, लेकिन इसका लाभ लोगों तक पहुँचेगा। इसलिए, दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले उन्हें यह तोहफ़ा देने के लिए यह पहल की है। इसके अलावा, हम स्वच्छ और निरंतर जल आपूर्ति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अतिरिक्त, हमने जुर्माने पर उच्च ब्याज दरों को 5% से घटाकर 2% कर दिया है, जिससे कल महत्वपूर्ण राहत मिली है।"

13:00 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: धराली में बादल फटने की घटना के बाद लापता 67 लोगों का जारी होगा डेथ सर्टिफिकेट

उत्तराखंड के धराली में आज से 51 दिन पहले बादल फटा था. बादल फटने के बाद पूरा धराली गांव इसकी चपेट में आ गया था. इस घटना में कई लोगों की मौत हुई थी और बड़ी संख्या में लोग लापता हो गए थे.51 दिन बाद सरकार ने लापता लोगों का डेथ सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश दिया है. हादसे में 67 लोग लापता हुए थे. जिन्हें प्रशासन की तरफ से खोजने की कोशिश की गई थी. हालांकि इनका कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा.अब सरकार ने केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद 67 लोगों का मृत्यु प्रमाण जारी करने का फैसला लिया है.

12:57 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: '2G, 3G और 4G सेवाएं शुरू हुईं तो भारत बहुत पीछे था', ओडिशा में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब दूरसंचार क्षेत्र में 2G, 3G और 4G सेवाएं शुरू हुईं तो भारत बहुत पीछे था। हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर किस तरह के चुटकुले चल रहे थे। '2G, 3G, और फिर पता नहीं क्या-क्या लिख ​​जाता था।' हमने तय किया कि दूरसंचार क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण तकनीक को भारत में ही विकसित किया जाना चाहिए। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बीएसएनएल ने स्वदेशी 4G तकनीक विकसित की है.

12:56 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: 'भारत में आएगा 4.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश', ओडिशा में बोले पीएम मोदी

ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जो भी देश आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहता है, वह जहाज निर्माण पर ध्यान केंद्रित करता है. भाजपा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। जहाज निर्माण को बढ़ावा देने के लिए हमने 70,000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है। इससे भारत में 4.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा."

12:43 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: 'ओडिशा में बनाया जाएगा सेमीकंडक्टर पार्क', पीएम मोदी के ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा को प्रकृति ने अपार उपहार दिया है. ओडिशा ने कई दशक कष्ट देखे हैं, लेकिन यह दशक ओडिशा को समृद्धि की ओर ले जाएगा. यह दशक ओडिशा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार ने हाल ही में ओडिशा के लिए दो सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी है. ओडिशा में एक सेमीकंडक्टर पार्क भी बनाया जाएगा.

12:29 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: पीएम मोदी ने ब्रह्मपुर-उधना के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, जो राज्यों के बीच किफायती और आरामदायक संपर्क प्रदान करेगी, पर्यटन को बढ़ावा देगी, रोजगार के अवसर पैदा करेगी और प्रमुख आर्थिक जिलों को जोड़ेगी।

12:28 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: पीएम मोदी ने ओडिशा में 50,000 लाभार्थियों को दी अंत्योदय गृह योजना की स्वीकृति

ओडिशा के झारसुगुड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत्योदय गृह योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश वितरित किए। यह योजना दिव्यांगजनों, विधवाओं, लाइलाज बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों और प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों सहित कमज़ोर ग्रामीण परिवारों को पक्के घर और वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

11:59 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: 'लद्दाख में दमन से काम नहीं चलेगा', सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

उत्तर प्रदेश: लद्दाख में सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ़्तारी पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा किए गए वादों को पूरा करना ही एकमात्र समाधान है, चाहे वो राज्य को लेकर हो, चाहे पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर हो वो दिया जाना चाहिए। गिरफ़्तारी समस्या समाधान नहीं है। आप पिछले दो सालों से मणिपुर को संभाल नहीं पा रहे हैं... लद्दाख सबसे संवेदनशील क्षेत्र है। इसकी सीमा चीन से लगती है... लद्दाख में दमन से काम नहीं चलेगा, सिर्फ़ बातचीत से ही काम चलेगा और जो वादा किया है उसे पूरा करने से होगा .

11:11 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: क्या हिंसा में विदेशी ताकतों का हाथ? सोनम वांगचुक की जांच होगी

लद्दाख में सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, "लद्दाख में जो अस्थिरता का माहौल बनाने की कोशिश की गई, उसके पीछे जो लोग हैं, उनकी जाँच की जाएगी। सोनम वांगचुक के एनजीओ का विदेशी फंडिंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। लद्दाख में आपने जो हिंसा देखी, उसके लिए फंडिंग का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार ने व्यापक जाँच की थी... क्या इसमें विदेशी ताकतों का हाथ है या हमारे अपने विपक्ष का, यह जानना ज़रूरी है..."

10:00 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: यूपी के दुर्गा पंडाल में टला बड़ा हादसा, बारिश और तेज हवा से धरासायी हुआ गेट

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के कटरा सामिया माई पार्क में बने दुर्गा पूजा पंडाल का प्रवेश द्वार रात भर हुई बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं।

09:18 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: मुंबई में ऑरेंज अलर्ट, तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज के साथ बिजली गिरने, मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. IMD ने कहा है कि निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे इन परिस्थितियों में सतर्क रहें और ज़रूरी एहतियात बरतें.

09:14 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, "लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए हैं। उनका चार देशों के राजनीतिक नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापारिक समुदाय के सदस्यों से मिलने का कार्यक्रम है।"

08:02 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: लेह में अभी भी जारी है प्रतिबंध, बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती

24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद लेह में बीएनएसएस, 2023 की धारा 163 के तहत रोक लगाया गया है। ज़िले में पाँच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है। बिना पूर्व लिखित अनुमति के कोई भी जुलूस, रैली या मार्च नहीं निकाला जा सकता। यहाँ सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। आज सुबह लेह से ली गई तस्वीरें।

07:59 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: हरियाणा के सोनीपत में आया भूकंप

देर रात देश में भूकंप आया. हरियाणा के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए हुए. भूकंप का केंद्र सोनीपत था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 दर्ज की गई.

07:32 (IST) 27 Sep 2025
Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: शेख हसीना के समर्थकों का UN मुख्यालय के बाहर मुहम्मद यूनुस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के समर्थकों ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया; नारे लगाए, "यूनुस पाकिस्तानी हैं। पाकिस्तान वापस जाओ।"

First published on: Sep 27, 2025 07:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.