महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे हैं। बता दें महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग है। 23 नवंबर को यहां मतगणना होगी।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज और उसके सहयोगी तालीम को नेपाल बॉर्डर पर एनकाउंटर के बाद घायल अवस्था में पकड़ लिया गया है। दिल्ली के कैलाशपुरी एक्सटेंशन एरिया में बीती रात केमिकल वेयरहाउस में आग लग गई थी। कानपुर की HBT यूनिवर्सिटी में कपड़े उतारने से मना करने पर जूनियर्स की रैगिंग की गई। उनका सिर फोड़ दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट आज बाल विवाह मामले पर अहम फैसला सुनाएगा। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें News24 के साथ…
ईडी ने आज दिन भर छापेमारी के बाद आईएएस अधिकारी संजीव हंस को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ने संजीव हंस को उनके पटना स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा इस मामले में पूर्व विधायक गुलाब यादव दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
बहराइच हिंसा मामले में बड़ी खबर आ रही है। यहां मुख्य आरोपी समेत 25 लोगों के घर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा। 17 अक्टूबर को यूपी लोक निर्माण विभाग ने इन सभी के घर नोटिस लगाया है। सभी को अगले 3 दिन के भीतर घर खाली करने का निर्देश दिया गया है।
महाविकास अघाड़ी जल्द ही सीट बंटवारे पर बड़ा ऐलान करेगी। इस बारे में शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीट शेयरिंग पर बातचीत आखिरी दौर में है। उनका कहना था कि 1 से 2 दिनों में सीट शेयरिंग पर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।
बाबा सिद्धिकी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया गया। जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उन पर साजिश में शामिल होने और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का आरोप।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत मिल गई है। नई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है। जानकारी के अनुसार उन्हें 50000 के निजी मुचलके पर जमानत दी है। उन्हें सशर्त जमानत दी गई है, उन पर केस से जुड़े लोगों से मिलने पर रोक होगी।
महाविकास आघाड़ी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि हमको पारदर्शी चुनाव कराना है, लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी को यह पता है कि हम चुनाव हार रहे हैं, इसलिए वोटर लिस्ट से लोगों का नाम काटा गया है। कांग्रेस और शरद पवार साहब के विचार के लोगों का वोट काटा जा रहा है। अगर दम है तो सामने से लड़ो। राज्य की तिजोरी में लूट की जा रही है। इस पूरे षडयंत्र के पीछे देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे शामिल हैं। हम लोग चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कार्यभार संभाला। उन्होंने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में पद ग्रहण किया और कार्यभार संभालते ही बड़ा फैसला लिया। उन्होंने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सेवा की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेज में भी निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जाएगी।
बाल विवाह की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केवल दंडात्मक कार्रवाई से इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि बाल विवाह को रोकने के लिए अधिकारियों की विशेष ट्रेनिंग हो। इसके लिए हर समुदाय के लिए अलग तरीके अपनाए जाए। लोगों में जागरुकता बढ़ाई जाए। बाल विवाह निषेध कानून को पर्सनल लॉ से ऊपर रखने का मसला अभी संसद में लंबित है।
बहराइच एनकाउंटर के सभी आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सीजेएम प्रतिभा चौधरी के सामने पुलिस ने पांचों आरोपियों को पेश किया था।
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी मऊ के विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है। चित्रकूट जेल में बंद रहने के दौरान पत्नी से गैरकानूनी ढंग से मुलाकात करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को जमानत दी, लेकिन अब्बास अंसारी अभी जेल में ही रहेगा। सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट मामले में जमानत देने से इंकार किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अब्बास अंसारी को जमानत के लिए हाईकोर्ट जाने को कहा है।
OTT प्लेटफार्म की निगरानी के लिए नियामक बोर्ड के गठन की मांग को लेकर दाखिल एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है। याचिका में कहा गया था कि थिएटर में फिल्म रिलीज होने के लिए सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट होना ज़रूरी है, लेकिन OTT कंटेंट के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। इसके चलते इन प्लेटफार्म पर हिंसक और अश्लील कंटेंट की भरमार है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को SC से झटका मिला है। बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के आरोप में 3 मामलों में राम रहीम के खिलाफ निचली अदालत में चल रही कार्रवाई जारी रहेगी।
इस साल मार्च में पंजाब हरियाणा HC ने इन मामलों में निचली अदालत में चल रही कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। इस आदेश को पंजाब सरकार ने SC में चुनौती दी थी। आज SC ने पंजाब हरियाणा HC के आदेश पर रोक लगा दी। कोर्ट ने इसके साथ ही पंजाब सरकार की याचिका पर राम रहीम को नोटिस भी जारी किया और 4 हफ्ते में जवाब मांगा है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव होंगे। इसकी अधिसूचना जारी हो गई है। आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन भाजपा ने किसी भी सीट पर अभी तक एक भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। सपा ने 7 और बसपा ने कुछ सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर रही है। 25 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 28 अक्टूबर को पर्चों की जांच होगी। 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 13 नवंबर को मतदान है और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक घर में आग लगी है। 2 लोगों के जले हुए शव बाहर निकाले गए, जबकि दो बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। दमकल विभाग के मुताबिक, शाहदरा में एक घर में 5 बजकर 24 मिनट में आग लगने की कॉल मिली थी, जिसके बाद दमकल की 6 गाड़ियां और टीम मौके पर गई थी। घर में 4 लोग थे, जिनमें से 2 जले हुए शव बाहर निकाले गए, जबकि 2 बच्चों को रेस्क्यू किया गया और अस्पताल भेजा गया है। यह आग बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी।
गुजरात के सूरत के डिंडोली में छोटा बच्चा खेलते-खेलते 4 मंजिला इमारत से नीचे गिर गया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आकस्मिक मोत का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने बाल विवाह के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करके अपना फैसला सुरक्षित रखा है। याचिका में देश में बाल विवाह के मामले बढ़ने और संबंधित कानून का ठीक तरीके से क्रियान्वयन नहीं होने का आरोप लगाया गया था। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच आज इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी।
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के भाकरी गांव में गुरुवार देररात भीषण हादसा हो गया। सिलेंडर फटने से घर की छत गिर गई और मलबे के नीचे दबने से दादा-दादी और उनके 14 साल के पोते की मौत हो गई। हाइड्रा मंगा कर मलबे को हटाया गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। तीनों के शव बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवा दिए हैं। ब्लास्ट की वजह से पड़ोसी के घर की दीवार भी गिर गई, जिससे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पटना और दिल्ली में कई ठिकानों पर ED की रेड चल रही है। बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई हो रही है। कुछ दिन पहले ही ED ने संजीव हंड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान ED को संजीव हंस की पत्नी के अलावा उनके कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी ED को सबूत मिला है।
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। पहले चरण के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी होगी और 30 अक्टूबर को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास में जूनियर्स की रैगिंग हुई है। बीटेक तृतीय वर्ष के 3 छात्रों की चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने रैगिंग की। पीड़ित छात्रों ने नवाबगंज थाने में बुधवार रात रैगिंग और जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज कराई। एक छात्र का सिर फटा है और 2 अन्य छात्र घायल हुए हैं। विश्वविद्यालय के प्राक्टोरियल बोर्ड में भी पीड़ितों ने अपनी शिकायत दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन इसे रैगिंग नहीं, बल्कि छात्रों के बीच हुआ झगड़ा मान रहा है। दूसरे पक्ष को भी प्राक्टोरियल बोर्ड ने तलब किया है।