हैदराबाद में सुबह के समय एक चोर भाजपा सांसद डीके अरुणा के जुबली हिल्स स्थित आवास में घुस गया। हालांकि कुछ भी चोरी नहीं हुआ, लेकिन डीके अरुणा के ड्राइवर ने शिकायत दर्ज कराई और मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के वक्त सांसद डीके अरुणा आवास पर नहीं थीं, लेकिन उनके ड्राइवर ने बताया कि उन्होंने एक अज्ञात शख्स के घर के अंदर घुसते देखा और जब वे उसे तलाशने गए तो वह खिड़की से कूदकर फरार हो गया।
Aaj Ki Breaking News: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें अमेरिका ने 200 से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को निर्वासित किया है, जो आज सुबह अल सल्वाडोर पहुंचे और उन्हें हाई-सिक्योरिटी जेल में भेज दिया गया। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को खत्म कराने के प्रयास चल रहे हैं। इसके तहत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस हफ्ते बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल हैंडल पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट शेयर किया है। अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री मोदी का पॉडकास्ट किया, जिसका लाइव प्रसारण बीते दिन करीब 5 बजे हुआ। इसमें प्रधानमंत्री से उनके निजी और राजनीतिक जीवन से जुड़े कई सवाल पूछे गए, जिनका प्रधानमंत्री ने बेबाकी से जवाब दिया।
देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज अपनी जिम्मेदारी फिर संभाल ली। आज वे राज्यसभा सदन में पहुंचे और राज्यसभा के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान सभी ने उनका हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। वे 12 मार्च को एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज हुए। छाती में दर्द उठने के चलते उन्हें 9 मार्च को भर्ती कराया गया था।
#watch | Vice President Jagdeep Dhankhar resumes his responsibilities as Chairman of Rajya Sabha today He was discharged from AIIMS Delhi on March 12 after he was admitted to the hospital following complaints of uneasiness and chest pain on March 9.(Vide credit: Sansad… pic.twitter.com/cyiBwo7GQX
— ANI (@ANI) March 17, 2025
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का वक्फ बिल के खिलाफ दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ धरना दिया और ऐलान किया कि विवाद सुलझने तक वे विरोध जताते रहेंगे और इसी तरह धरने देते रहेंगे।
आंध्र प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। क्योंकि मालगाड़ी में भारी लोडिंग के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली से विशाखापट्टनम जा रही मालगाड़ी भारी लोडिंग के कारण गार्डर से टकरा गई, जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया औ ट्रेप अनकापल्ली के पास रुक गई। इससे अनकापल्ली और विशाखापट्टनम के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। ट्रेन में फंसे गार्डर को निकालकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में अज्ञात बदमाशों ने रविवार की शाम को एक घर के पास फायरिंग की। सूत्रों के मुताबिक फायरिंग करने के पीछे एक्सटॉर्शन मनी मांगने की आशंका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों का पता लगा रही है। वहीं इस फायरिंग के पीछे किस गैंग की भूमिका है, इसका पता लगाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को बस हादसा हुआ। एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों की पहचान कर ली है। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा तब हुआ, जब मिनी बस मोगला राजौरी से तेरयाथ की ओर जा रही थी। बस जैसे ही रियासी के तारा मोड़ अल्ल्या पर पहुंची, दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है। इस मामले में FIR नंबर 11/2025 के तहत BNSS की धारा 281, 125(A) के तहत दर्ज की गई है।
हरियाणा BJP प्रदेश अध्यक्ष के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है। दावेदारों की रेस में ब्राह्मण-जाट और बनिये चेहरे हैं। वहीं आज प्रदेश को 27 नए जिलाध्यक्ष भी मिल जाएंगे। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली को फिर से जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है, लेकिन कई अन्य दावेदार भी हैं। भाजपा आज दोपहर तक सभी जिलों में पार्टी के नए अध्यक्षों की घोषणा कर देगी। हरियाणा में संगठनात्मक दृष्टि से भाजपा के 27 जिलाध्यक्षों के लिए करीब 800 पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किए हैं। किसी जिले में 25 तो किसी जिले में 50 से ज्यादा दावेदारों ने जिलाध्यक्ष बनने की दावेदारी पेश की है।
औरंगजेब की कब्र को लेकर उठे विवाद और वीएचपी और बजरंग दल द्वारा इसे हटाने की मांग पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल कहते हैं कि महाराष्ट्र में स्थिति तनावपूर्ण है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। किसान बिजली-पानी न मिलने से आत्महत्या कर रहे हैं, बेरोजगारी बढ़ गई है। इन सभी मुद्दों को छिपाने के लिए भाजपा हिंदू-मुस्लिम के नए मुद्दे लेकर आती है। उन्होंने लोगों को पीएफ और पेंशन योजनाओं से हटाकर शेयर बाजार की ओर मोड़ दिया और अब 5 महीने में ही आम आदमी गरीब हो गया है। लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए उन्हें ऐतिहासिक विषयों में उलझाया जा रहा है। लोग इस बार उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं। उन्हें असली मुद्दों पर चर्चा करनी होगी।
रायसीना डायलॉग के 10वें संस्करण का उद्घाटन आज होगा। इसमें 20 देशों के विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री भी पहुंचे हैं। यह कार्यक्रम 3 दिन चलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए यूक्रेन के विदेश मंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब अमेरिका रूस के साथ अस्थायी युद्धविराम कराने का प्रयास कर रहा है।
वेनेजुएला के एक गिरोह के 200 से अधिक कथित सदस्यों को अमेरिका ने निर्वासित करके अल साल्वाडोर भेज दिया गया है, जहां उन्हें हाई सिक्योरिटी वाली000 जेल में ले जाया गया है। अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति के हवाले से यह जानकारी सामने आई। इन लोगों को ट्रेन के जरिए अल सल्वाडोर पहुंचाया गया। अमेरिका इन लोगों को रखने के लिए अल सल्वाडो को 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर भी देगा।