Western Disturbance Prediction: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन पिछले 13 दिन से देश के पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इससे मैदानी राज्यों में सर्द हवाएं चल रही हैं। इससे तापमान गिरने से हल्की ठिठुरन महसूस हो रही है कि हल्के फुल स्लीव वाले कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। बच्चों-बुजुर्गों को घरों के अंदर ही रखना पड़ रहा है। बीते दिन भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हिमपात और बारिश हुई।
कहीं-कहीं ओले भी गिरे, इससे जहां तीनों राज्यों में जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ, वहीं दिल्ली-NCR में भी हल्के बादल छाए। राजधानी समेत कई राज्यों में सर्द हवाएं चलने से मौसम में ठंडक है। 9 मार्च तक मौसम ऐसा बना रहेगा, लेकिन 9 मार्च की रात को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके असर से 10 से 12 मार्च के बीच पहाड़ी राज्यों में फिर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। आइए जानते हैं कि मौसम को लेकर IMD की रिपोर्ट क्या कहती है?
Daily Weather Briefing English (04.03.2025)
---विज्ञापन---YouTube : https://t.co/nAGXThI3hK
Facebook : https://t.co/34yvOwhQeG#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #rainfallupdate #hailstorm #snowfall #mausam #thunderstorm @moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/74D7B9hPQU— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 4, 2025
आधे देश में गर्मी, आधे में बारिश और बर्फबारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, महाराष्ट्र के कुछ इलाकों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, कोंकण, कर्नाटक आदि में गर्मी बढ़ने लगी है और तापमान 35 से 40 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कुछ राज्यों में सर्द हवाओं ने ठंड बरकरार रखी हुई है। पहाड़ी राज्यों में तो बारिश-बर्फबारी से जनवरी महीने जैसा हाल बना हुआ है।
हिमाचल प्रदेश में तो 500 से ज्यादा सड़कें और ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। 9 मार्च के बाद अगले 2 दिन उत्तर-पश्चिमी राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, क्योंकि 9 मार्च को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के आसार हैं। इससे देश के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
देश के पहाड़ी क्षेत्रों में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान (<0 डिग्री सेल्सियस) 0830 बजे IST, 04.03.2025
Observed Minimum Temperature (< 0°C) over the Hills of the Country at 0830 Hrs IST, 04.03.2025#IMD #WeatherUpdate #Weather #IMDweatherforecast #mausam #mausm… pic.twitter.com/dkPeerdWrm
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 4, 2025
इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। पूर्वोत्तर असम और उसके आसपास के क्षेत्रों में निचले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। 9 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इन दोनों मौसम परिस्थितियों के असर से 10 और 11 मार्च को जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में छिटपुट गरज और बिजली के साथ बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
आज 5 से 9 मार्च के बीच अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। असम और मेघालय में भी हल्की बारिश हो सकती है। 8 मार्च को बिहार में आंधी तूफान आ सकता है और बिजली गिर सकती है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। 7 और 8 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में आंधी तूफान आएगा और बिजली गिरने की संभावना है। केरल और माहे में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) March 4, 2025