---विज्ञापन---

देश

70 KM की रफ्तार से आएगा आंधी-तूफान, दिल्ली-NCR में बारिश के आसार, कई राज्यों में रेड अलर्ट, IMD का मानसून पर नया अपडेट

IMD Monsoon 2025 Alert: केरल और महाराष्ट्र में मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर में अगले तीन दिन में मानसून आगे बढ़ेगा। आइए जानते हैं अगले 7 दिनों में किन-किन राज्यों में बादल बरसेंगे और कहां गर्मी पड़ेगी?

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 26, 2025 00:24
gujarat weather update

Aaj Ka Mausam: केरल के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून ने महाराष्ट्र में भी समय से पहले दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 2 से 3 दिनों में मानसून मुंबई तक पहुंच सकता है। इसके असर से राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर महाराष्ट्र, उत्तराखंड, केरल और कर्नाटक के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

35 साल का रिकॉर्ड टूटा

मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक (बेंगलुरु सहित), आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के बाकी हिस्सों और पूर्वोत्तर में अगले तीन दिन में मानसून आगे बढ़ेगा। वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र में पहुंच गया है। इससे पिछले 35 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मानसून अगले तीन दिनों में मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में भी पहुंच जाएगा। इससे पहले 1990 में 20 मई को मानसून महाराष्ट्र पहुंचा था। दक्षिण-पश्चिम मानसून कर्नाटक में आगे बढ़ गया है। मौसम विभाग ने तटीय क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है। दक्षिण कन्नड़ में समुद्र में उथल-पुथल, लगातार बारिश, तेज हवाएं और उखड़े हुए पेड़ देखे जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

केरल और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना

25 और 26 मई को केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा, आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश और अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। 27-31 मई के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 25-27 मई के दौरान तटीय और दक्षिण कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम पूर्वानुमान

दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह भारी बारिश हुई। इससे कई सड़कें लबालब हो गईं। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है और इस क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली एनसीआर में 26 मई यानी सोमवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। बहुत हल्की से हल्की वर्षा के साथ गरज या बिजली चमकने और 30-40 किमी/ घटां की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती है, जो 50 किमी तक पहुंच सकते हैं। दिल्ली में अधिकतम से न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 से 37 डिग्री सेल्सियस और 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

महाराष्ट्र, गुजरात और मराठवाड़ा में होगी भारी बारिश

IMD के मुताबिक, महाराष्ट्र, गुजरात और मराठवाड़ा में बादल गरजने के साथ तेज आंधी (50-70 किमी/घंटा की रफ्तार) और बारिश का अलर्ट है। कोंकण और गोवा में 30 मई तक कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक दक्षिण गुजरात में भारी बारिश और सौराष्ट्र में सामान्य से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है। दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों में बने लो-प्रेशर सिस्टम की वजह से मौसम बिगड़ेगा और तेज बारिश होगी।

केरल और कर्नाटक में रेड अलर्ट

25 से 31 मई तक केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि केरल में 25-26 मई और कर्नाटक में 25-27 मई को मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने 25 और 26 मई को तमिलनाडु के पहाड़ी इलाकों में भी बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

उत्तर-पूर्वी राज्यों असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 25 से 31 मई तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। 28 से 31 मई के बीच इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।

राजस्थान में गर्मी से राहत की उम्मीद

वहीं, 28 मई से राजस्थान में गर्मी कम होने की संभावना है, हालांकि 27 मई तक भीषण गर्मी और गर्म हवाओं का दौर जारी रहेगा। 25-26 मई को धूल भरी आंधी भी चल सकती है।

छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की एंट्री

छत्तीसगढ़ में लगातार झमाझम बारिश होने के बाद प्री-मानसून के आगमन की संभावना जताई जा रही है। केरल में समय से पहले दस्तक दे चुकी मानसून ने छत्तीसगढ़ की हवाओं का भी रुख बदल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को नौतपा की गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और कई अन्य मौसम प्रणालियों की वजह से छत्तीसगढ़ में बारिश और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

First published on: May 26, 2025 12:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें