Aaj Ka Mausam: दिसंबर महीने का पहला सप्ताह समाप्त होने पर है और देश के मौसम के मिजाज में तेजी बदलाव साफ देखा जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों पर तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है और सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है। वहीं कई हिस्सों में घना कोहरा छाने लगा है।
मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण कश्मीर और हिमाचल में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं इस हफ्ते के अंत में दिल्ली-एनसीआर के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। यहां तापमान का पारा 7 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर सकता है।
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का अलर्ट, इन राज्यों के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैयार
एक तरफ जहां उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान और बारिश के खतरे का अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ का खतरा मंडराया रहा है। आज चक्रवाती तूफान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से टकराने वाला है। माना जा रहा है इस तूफान की वजह से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ेगा और तेज बारिश होगी।
मौसम विभाग ने दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे लो प्रेशर के बाद भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु के 13 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की गई है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक 8 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी भी शुरू हो सकती है और 11 दिसंबर तक जारी रह सकती है। वहीं 8 दिसंबर की सुबह से तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी। 8 दिसंबर को तमिलनाडु में और 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। श्रीलंका, तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब बनी रहेगी।
और पढ़िए – मौसम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें