---विज्ञापन---

देश

आधार कार्ड को लेकर नया अपडेट, जल्द लॉन्च होगी E-Aadhaar ऐप, क्या मिलेंगी सुविधाएं?

Aadhaar Card: आधार कार्ड को पूरी तरह डिजिटलाइज करने की तैयारी चल रही है। सरकार ने ई-आधार ऐप को जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया है, क्योंकि सरकार की प्लानिंग इस साल के आखिर तक ऐप को लॉन्च करने की है, ताकि आधार सर्विस पेपरलैस की जा सके।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 30, 2025 08:26
Aadhaar Card | Mobile App | UIDAI
आधार कार्ड की ई-आधार ऐप को जल्दी बनाने का निर्देश सरकार से मिला है।

Aadhaar Card New Update: आधार कार्ड को लेकर नया अपडेट आया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ई-आधार मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और यह आधार मोबाइल एप्लीकेशन (ई-आधार ऐप) कब लॉन्च होगा, इसकी जानकारी मिल रही है। UIDAI के सूत्रों के अनुसार, मोबाइल एप्लीकेशन को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश केंद्र सरकार ने दिए हैं, ताकि साल 2025 के आखिर तक इसे लॉन्च कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें: Aadhaar PVC Card: घर बैठे ऑर्डर होगा प्लास्टिक आधार कार्ड, जानें ऑनलाइन प्रोसेस और फीस

---विज्ञापन---

ऐप में क्या सुविधाएं मिलेंगी?

बता दें ई-आधार ऐप से लोग घर बैठे कुछ क्लिक्स करके अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकेंगे। लोग मोबाइल ऐप के जरिए ही अपने आधार कार्ड में अपनी निजी जानकारियों में आवश्यक बदलाव और अपडेट कर सकेंगे, जैसे बर्थ डेट, घर का पता, मोबाइल नंबर आदि। ई-आधार मोबाइल ऐप सिंगल डिजिटल इंटरफेस टेक्नोलॉजी के आधार पर डिजाइन की गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को फेस ID के साथ मिलाकर यूजर्स को सेफ और ऑनलाइन आधार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई है।

क्या है ऐप बनाने का मकसद?

बता दें कि UIDAI का मोबाइल ऐप बनाने का मकसद आधार कार्ड अपडेशन सर्विस को पेपरलेस बनाना है। डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देना है और लोगों की ई-संपर्क सेंटरों पर निर्भरता को कम करना है। आधार अपडेशन प्रोसेस को आसान बनाकर समय रहते आधार अपडेशन को सुनिश्चित करना है। आधार कार्ड की जानकारी लीक होने संबंधी जोखिमों को कम करना है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Free Aadhaar Update: अरे वाह! 1 साल तक आधार अपडेट मुफ्त, जानें कैसे बदलें घर का पता और Surname

इसलिए जाना होगा संपर्क सेंटर

नई जानकारी के अनुसार, नवंबर 2025 से आधार कार्ड यूजर्स को सिर्फ बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैनिंग के लिए ही संपर्क सेंटर पर जाना पड़ेगा, बाकी अपडेशन के लिए उन्हें मोबाइल ऐप इस्तेमाल करनी होगी। UIDAI अपनी मोबाइल ऐप के जरिए ही बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और मनरेगा रिकॉर्ड को भी ऑनलाइन करने की योजना बना रहा है। बिजली बिल को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।

क्या है ई-आधार?

बता दें कि ई-आधार आधार कार्ड का डिजिटल या ऑनलाइन वर्जन है, जिसे UIDAI की वेबसाइट से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके फोन में सेव रखा जा सकता है। पासवर्ड होने के कारण ई-आधार तक कोई पहुंच नहीं सकता और इसक दुरुपयोग होने का खतरा भी नहीं होगा। ई-आधार को myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट या mAadhaar ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से जोड़ना जरूरी, लिंक न करने के ये हैं 3 नुकसान; जानें प्रोसेस

First published on: Aug 30, 2025 08:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.