---विज्ञापन---

देश

8th Pay Commission: 1 जनवरी 2026 से देश में लागू होगा 8वां वेतन आयोग

8th Pay Commission: केंद सरकार देश में 8वां वेतन आयोग लागू करने की तैयारी कर रही है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया है कि 8वां वेतन आयोग कब से लागू किया जाएगा‌? इसे लेकर उन्होंने एक लिखित जवाब लोकसभा में सबमिट किया। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 22, 2025 15:08
Pay Commission | Finance Ministry | Government Employees
8वें वेतन आयोग के गठन को जनवरी महीने में मंजूरी मिली थी।

8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर बड़ा अपडेट आया है। वेतन आयोग पूरे देश में एक जनवरी 2026 से लागू हो जाएगा। लोकसभा में रिटन रिप्लाई सबमिट करके वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इसकी जानकारी दी। वहीं वेतन आयोग लागू होते ही देशभर में सरकार कर्मचारियों की सैलरी, पेंशन और भत्तों में इजाफा हो जाएगा।

वित्त राज्य मंत्री ने यह जानकारी भी दी है कि वित्त मंत्रालय ने मंत्रालयों, सरकारी विभागों और राज्य सरकारों से  सुझाव मांग लिए हैं। वेतन आयोग का उद्देश्य महंगाई और आर्थिक स्थिति के आधार पर कर्मचारियों की आय को बैलेंस करके उनके जीवन स्तर में सुधार करना है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:8th Pay Commission: बेसिक सैलरी, मेडिकल अलाउंस सहित इनमें होगी बढ़त; जानिए सरकारी कर्मचारियों को कितना मिलेगा फायदा

कब खत्म होगा 7वें आयोग का कार्यकाल?

बता दें कि 8वें वेतन आयोग के गठन को केंद्र सरकार ने 16 जनवरी 2025 को मंजूरी दी थी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की थी कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकती हैं, क्योंकि 7वां वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त होगा। इस घोषणा पर आज वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी में मुहर लगा दी।

---विज्ञापन---

वेतन आयोग लागू होने से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 से 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। वेतन आयोग लागू होने पर सैलरी में बढ़ोतरी फिटमेंट फैक्टर के आधार पर होगी। फिटमेंट फैक्टर जितना ज्यादा होगा, बेसिक सैलरी उतनी ज्यादा बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें:8th Pay Commission में कितनी बढ़ेगी सैलरी? क्या HRA की दरों में होगा बदलाव

क्या होता है फिटमेंट फैक्टर?

बता दें कि फिटमेंट फैक्टर एक प्रकार का गुणक है। इस फैक्टर का इस्तेमाल वेतन आयोग के मामले में किया जाता है। वेतन आयोग लागू हो जाने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के नए वेतन की गणना करने के लिए फिटमेंट फैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। इस फैक्टर के प्रयोग से पुराने से नए वेतन में एक समान वृद्धि सुनिश्चित होती है।

7वें वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर 2.57 है। 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट सेक्टर 1.90, 2.08, 2.86, इससे ज्यादा या इससे कम हो सकता है, लेकिन चर्चा है कि 8वें वेतन आयोग में 1.90 का फिटमेंट फैक्टर लागू होगा। अगर यह फिटमेंट फैक्टर लागू हुआ तो अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो सैलरी बढ़कर 34200 रुपये हो जाएगी।

First published on: Jul 22, 2025 02:30 PM

संबंधित खबरें