---विज्ञापन---

देशभर में 1.44 लाख किलोग्राम ड्रग्स किए गए नष्ट, गृहमंत्री अमित शाह ने एनसीबी को दी बधाई

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के अटल अक्षय ऊर्जा भवन में “ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा” पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में नशीली दवाओं के खिलाफ सरकार की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम देखा गया, क्योंकि देश के विभिन्न हिस्सों में 2,416 करोड़ रुपये मूल्य […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 17, 2023 15:44
Share :
Amit shah

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के अटल अक्षय ऊर्जा भवन में “ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा” पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में नशीली दवाओं के खिलाफ सरकार की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम देखा गया, क्योंकि देश के विभिन्न हिस्सों में 2,416 करोड़ रुपये मूल्य के 1.44 लाख किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ नष्ट कर दिए गए। यह ऑपरेशन सभी राज्यों के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के सहयोग से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा चलाया गया था।

और पढ़िए – केंद्र सरकार की आम लोगों को बड़ी राहत, राजस्थान के इन दो शहरों में 80 रुपए किलो मिलेंगे टमाटर

---विज्ञापन---

गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा?

गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि आज कुल 1,44,000 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्ट किये गये हैं. इसके लिए मैं सभी राज्यों और एनसीबी को धन्यवाद देता हूं क्योंकि हम इस अभियान के माध्यम से 2,378 करोड़ रुपये की ड्रग्स को नष्ट करने में सक्षम हुए हैं। मैं सभी मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों से इस कदम को सभी राज्यों में लागू करने का अनुरोध करता हूं। इस लड़ाई को जीतने के लिए सबसे बड़ा कदम अधिकतम जागरूकता पैदा करना है। जब तक हम युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता नहीं फैलाएंगे, तब तक हम यह लड़ाई नहीं जीत पाएंगे।

और पढ़िए – ACB ने RPSC को दी क्लीन चिट, एडीजी बोले- ‘आरोपियों का आरपीएससी के किसी सदस्य से नहीं था संपर्क’

---विज्ञापन---

कहां से मिले कितने ड्रग्स

अधिकारियों ने बताया कि नष्ट की गई दवाओं में एनसीबी की हैदराबाद इकाई द्वारा 6,590 किलोग्राम, इंदौर द्वारा 822 किलोग्राम और जम्मू द्वारा 356 किलोग्राम शामिल हैं। इसके अलावा, विभिन्न राज्यों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कुल 1,44,122 किलोग्राम दवाओं को नष्ट करने के लिए सामूहिक रूप से काम किया। नष्ट की गई उल्लेखनीय मात्रा में असम में 1,486 किलोग्राम, चंडीगढ़ में 229 किलोग्राम, गोवा में 25 किलोग्राम, गुजरात में 4,277 किलोग्राम, हरियाणा में 2,458 किलोग्राम, जम्मू और कश्मीर में 4,069 किलोग्राम, मध्य प्रदेश में 1,03,884 किलोग्राम, महाराष्ट्र में 159 किलोग्राम, 1,803 किलोग्राम शामिल हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में नशीली दवाओं से मुक्त भारत हासिल करने के लिए नशीले पदार्थों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” नीति अपनाने की सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया। 1 जून, 2022 से 15 जुलाई, 2023 तक, विभिन्न राज्यों की एनसीबी और एएनटीएफ की क्षेत्रीय इकाइयों ने सामूहिक रूप से लगभग 9,580 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 8,76,554 किलोग्राम जब्त दवाएं नष्ट कर दीं।

और पढ़िए –  देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 17, 2023 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें