---विज्ञापन---

हेल्थ

Vitamin B12 Foods: दूध से बनी ये 7 मिठाइयां भी हैं बी-12 का सोर्स, आपकी कौन सी फेवरेट?

Vitamin B12 Foods: विटामिन बी-12 एक ऐसा विटामिन है, जिसकी कमी हमारे शरीर को खोखला बना देती है। इस विटामिन की पूर्ति के लिए आप कुछ मिठाइयों का भी सेवन कर सकते हैं, जो दूध से बनाई जाती हैं।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Dec 17, 2024 15:27
photo credit-meta ai

Vitamin B12 Foods: हमारे शरीर को सेहतमंद रहने के लिए अच्छा खाना, हेल्दी लाइफस्टाइल और पोषण की जरूरत होती है। पोषण से तात्पर्य न्यूट्रिएंट्स का है, जिसमें विटामिन भी शामिल होता है। विटामिनों में बी-12 एक ऐसा विटामिन है, जो हमारी ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी होता है। विटामिन बी-12 से ही ब्रेन फंक्शनिंग में मदद मिलती है। दूध से बने फूड्स में भी विटामिन बी-12 पाया जाता है। दूध से मिठाइयां भी बनती हैं। अगर आप मीठा खाना पसंद करते हैं, तो इन 7 मिठाइयों को खाने से विटामिन की पूर्ति की जा सकती है।

B12 से भरपूर हैं ये मिठाइयां

photo credit-freepik

1. कलाकंद- यह मिठाई अगर शुद्ध दूध से बनाई जाए, तो सेहत को कई लाभ मिलेंगे। कलाकंद में नट्स भी होते हैं। दूध से बनी यह मिठाई बी-12 का सोर्स है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: आपको तो नहीं है विटामिन बी12 की कमी? 

photo credit-freepik

2. रसगुल्ला- रसगुल्ले भी दूध से बनते हैं। दूध को फाड़कर यह मिठाई बनाकर खाएंगे, तो विटामिन बी-12 की कमी पूरी होगी।

---विज्ञापन---

photo credit-freepik

3. रबड़ी- रबड़ी भी ताजे शुद्ध दूध से बनती है, जिसमें नट्स और ड्राईफ्रूट्स भी डाले जाते हैं। इस मिठाई को खाने से भी विटामिन बी-12 मिलता है।

photo credit-freepik

4. खीर- खीर भी दूध, चावल, देसी घी और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर बनाई जाती है। खीर को बिना चीनी और गुड़ के शहद की मदद से भी बनाया जा सकता है, जिससे खीर पौष्टिक हो जाती है।

photo credit-freepik

5. मिल्क केक- इस मिठाई को भी छेने से बनाई जाती है। छेना ताजे दूध को उबालकर बनाया जाता है। मिल्क केक में रोज पेटल्स, देसी घी और पिस्ता भी डाला जाता है, जिससे यह मिठाई हेल्दी हो जाती है।

photo credit-freepik

6. बर्फी- बर्फी खोए से बनाई जाती है। हालांकि, बाजार में मिलावटी खोया ज्यादा बिकता है लेकिन अगर फ्रेश दूध के खोए से इसे बनाया जाए, तो इसे खाने से विटामिन बी-12 और कैल्शियम दोनों मिलेंगे।

photo credit-freepik

7. रसमलाई- यह स्वीट लोगों को काफी पसंद है। इसे बनाने के लिए भी दूध और खोए के साथ नट्स का इस्तेमाल किया जाता है। विटामिन बी-12 के लिए इस मिठाई को खाना भी फायदेमंद होगा।

ये भी पढ़ें: 21 दिन तक रोज पिएं इस पत्ते का जूस

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Dec 17, 2024 03:27 PM

संबंधित खबरें