---विज्ञापन---

हो गई हैं 25 से ज्यादा की उम्र तो डाइट में शामिल करें ये सुपर फूड्स, बनेगी अच्छी सेहत

Healthy foods: कहते हैं न कि हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा टर्न आता है जब बचपना छुट जाता है और जिम्मेदारियां निभानी होती है। अगर आप 25 साल की हैं, तो आपके लिए जरूरी है कुछ बातों को जानकर उनकी तैयारी पहले से ही कर लें। 25 साल वो उम्र है जब पढ़ाई, […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 12, 2023 18:01
Share :
healthy foods to eat everyday,top 10 healthy foods,healthy foods to lose weight,unhealthy foods,healthy food for kids,best food for humans,healthy foods near me, top 10 healthy foods,good food for women's hormones,best foods for women's reproductive health,50 best foods for women's health,female foods,best food for women's health in india,healthy foods to eat everyday,healthy food list
healthy foods

Healthy foods: कहते हैं न कि हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा टर्न आता है जब बचपना छुट जाता है और जिम्मेदारियां निभानी होती है। अगर आप 25 साल की हैं, तो आपके लिए जरूरी है कुछ बातों को जानकर उनकी तैयारी पहले से ही कर लें। 25 साल वो उम्र है जब पढ़ाई, करियर, शादी ये सब जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाते हैं।

इस उम्र में कुछ मास्टर डिग्री ले रही हैं, कुछ नौकरी कर रही है और कुछ परीक्षाओं की तैयारी में लगी है। ऐसे में लड़कियों की भागदौड़ काफी कठिन हो जाती है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ख्याल रखना काफी जरूरी है। इसलिए लड़कियों को अपनी डाइट में बहुत ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए जो हेल्थ को ठीक रखें।

---विज्ञापन---

कार्बोहाइड्रेट- लड़कियों में मांसपेशियों की तुलना में फेट सेल्स ज्यादा होती हैं, इसलिए उनका तेजी से वजन बढ़ता है। अगरशुरू से ही फिजिकली एक्टिविटी करती रहें तो शरीर पर चर्बी तेजी से नहीं बढ़ेगी। इसलिए बॉडी को हेल्दी, वर्कआउट के लिए कॉम्प्लेक्स कार्ब्स का सेवन करना चाहिए। साथ ही साबुत अनाज, साबुत गेहूं शामिल करना चाहिए।

वसा- शरीर को हेल्दी रखने के लिए वसा की भी जरुरत होती है। उसमें बादाम, अखरोट, मेवे, जैतून और मछली का तेल शामिल हैं। हेल्दी वसा लेने से शरीर में हैप्पी हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है, जिससे आपको खुशी महसूस होती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- इन 5 बीमारियों के लिए रामबाण है भीगी किशमिश और यह भी होंगे 10 फायदे

प्रोटीन- शरीर में मसल्स बढ़ाने के लिए प्रोटीन ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। प्रोटीन बालों और नाखून के विकास में भी काफी अहम भूमिका निभाता है। इसलिए लड़कियों को प्रोटीन से बनी चीजों का सेवन करना चाहिए। प्रोटीन के लिए आप अंडे, पनीर, दाल, सोयाबीन आदि चीजों का सेवन कर सकती हैं। साथ ही आयरन की कमी न हो इसके लिए चुकंदर, आंवला, पालक, अनार खाना चाहिए।

फाइबर- हमारे पाचन के लिए फाइबर हेल्प करता है और आधे से ज्यादा बीमारियां खराब पाचन के होने से होती हैं। इसलिए अपने आहार में हरी सब्जियां जरूर शामिल करें। क्योंकि हरी सब्जियों में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 12, 2023 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें