TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पेट के कैंसर के ये 5 संकेत गंभीर, इग्नोर किया तो पड़ेगा महंगा, ये हैं एक्सपर्ट की राय

Cancer Signs: कैंसर हमारे शरीर के कई अंगों में हो सकता है। पेट के कैंसर होने पर शरीर कुछ संकेत देने लगता है, जिसे हमें इग्नोर नहीं करना चाहिए। जानिए इस पर एक्सपर्ट क्या कहते हैं।

Cancer Signs
Cancer Signs: पेट का कैंसर एक गंभीर कैंसर का प्रकार है। इसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहते हैं। इसका इलाज समय रहते न किया जाए, तो बचाव करना मुश्किल हो जाता है। हमारा शरीर किसी भी बीमारी के होने से पहले कुछ संकेत देता है, जिन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए। पेट के कैंसर होने से पहले भी कुछ ऐसे साइन्स दिखाई देते हैं, जो कि काफी सामान्य होते हैं। स्टमक कैंसर के ये लक्षण इतने सरल होते हैं, जिन्हें लोग अमूमन आम समस्या समझ लेते हैं जबकि यह कैंसर के संकेत होते हैं। इस पर कैंसर एक्सपर्ट क्या कहते हैं? आइए जानते हैं। ये भी पढ़ें- हमेशा रहते हैं कब्ज से परेशान?

पेट के कैंसर के संकेत

1. एसिडिटी- जब पेट का कैंसर होता है तो मरीज को बहुत ज्यादा एसिडिटी होती है। डॉक्टर अंशुमन कुमार, जो कि कैंसर के इलाज और इस बीमारी के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाते रहते हैं, बताते हैं कि एसिडिटी जो पूरे-पूरे दिन रहे, वह सामान्य नहीं है। 2. पेट फूलना- खाना खाने के बाद पेट फूलना, ऐसा कभी-कभी होना कॉमन होता है लेकिन रोजाना ही पेट फूलने की समस्या महसूस हो रही है, तो यह संकेत इग्नोर नहीं करना चाहिए। यह भी पेट के कैंसर का एक संकेत होता है। 3. डकारें आना- खाना खाने के बाद डकार तो लगभग हर किसी को आती है लेकिन बार-बार आना या फिर खाने के 1-2 घंटे बाद भी डकार आती है, तो यह कैंसर हो सकता है। हालांकि, डॉक्टर यह भी कहते हैं कि ऐसे लक्षण कैंसर के ही हो, यह मानना सही नहीं है लेकिन हमें एकबार जांच जरूर करवानी चाहिए। 4. ब्लीडिंग- डॉक्टर कहते हैं कि महिलाओं में पीरियड्स के अलावा भी अगर अचानक ब्लीडिंग होती है, तो यह कैंसर का संकेत होता है। महिलाएं पीरियड्स से संबंधित कोई परेशानी हो, तो यह सही लक्षण नहीं है। 5. सफेद पानी- यह महिलाओं की समस्या होती है लेकिन पुरुषों में भी डिस्चार्ज की समस्या होती है। अगर ऐसा भी नियमित हो रहा है, तो यह सही साइन नहीं है। ये सभी संकेत कैंसर के शुरुआती लक्षणों को दर्शाते हैं।

पेट के कैंसर से बचाव के लिए क्या करें?

  • सही आहार का सेवन करें।
  • धूम्रपान और तंबाकू का सेवन न करें।
  • ज्यादा कोल्ड-ड्रिंक पीने से बचें।
  • वेट मैनेजमेंट जरूरी है।
  • प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन अधिक न करें।
ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics: