---विज्ञापन---

कर्नाटक में आएगा ‘योगी मॉडल’? कुमारस्वामी बोले-1 हजार मोदी आएं तो भी…

नई दिल्ली: कर्नाटक में प्रवीण हत्याकांड के बाद माहौल में गर्माहट है। आज एक और युवक की हत्या हुई है। पिछले 8 दिनों में तीन हत्याएं हो चुकी हैं। इस बीच कर्नाटक में योगी मॉडल को लेकर चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में योगी मॉडल लाने की बात कही थी, जिसपर […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 29, 2022 17:16
Share :

नई दिल्ली: कर्नाटक में प्रवीण हत्याकांड के बाद माहौल में गर्माहट है। आज एक और युवक की हत्या हुई है। पिछले 8 दिनों में तीन हत्याएं हो चुकी हैं। इस बीच कर्नाटक में योगी मॉडल को लेकर चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में योगी मॉडल लाने की बात कही थी, जिसपर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पलटवार किया है।

एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि ऐसा होता है, तो भाजपा को प्रदेश से उखाड़ कर बाहर फेंक दिया जाएगा। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेतारू की हत्या हो गई थी। कुमारस्वामी ने भाजपा को राज्य के लिए आपदा बताया है।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि अगर एक हजार मोदी भी कर्नाटक आ जाएंगे, तो उनका मॉडल काम नहीं करने वाला।’ उन्होंने उत्तर प्रदेश से जुड़ी बुलडोजर की खबरों का भी जिक्र किया और सरकार को चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा, ‘अगर वे उस कल्चर को कर्नाटक में लेकर आएंगे, तो भाजपा को राज्य से उखाड़कर बाहर फेंक दिया जाएगा।

इसके पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि अगर राज्य की स्थिति की मांग हुई तो उत्तर प्रदेश में चल रही सरकार के ”योगी मॉडल” को राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक तत्वों से निपटने के लिए अपनाया जा सकता है। बोम्मई ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के तौर पर एक साल का कार्यकाल पूरा किया।

---विज्ञापन---

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक सदस्य की हत्या के बाद भाजपा और संघ परिवार के कुछ घटकों द्वारा कर्नाटक में सरकार का ‘योगी मॉडल’ लागू करने की मांग की जा रही है।

 

 

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 29, 2022 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें