इस्तांबुल: दक्षिण पूर्वी तुर्की में शनिवार को एक हाईवे पर जा रही एक एंबुलेंस, दमकल विभाग की गाड़ी व पत्रकारों से भरी बस आपस में भिड़ गई। हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत होने और 22 अन्य घायल होने की सूचना है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक क्षेत्रीय गवर्नर ने इसकी पुष्टि की है। मौके पर राहत कार्य जारी है। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#BREAKING 15 dead, 22 wounded in Turkey road accident: governor pic.twitter.com/44OXzNeeZK
---विज्ञापन---— AFP News Agency (@AFP) August 20, 2022
गाजियांटेप प्रांत के गवर्नर दावुत गुल ने कहा “गजियांटेप और निजिप के बीच एक बस, एक आपातकालीन टीम और एक एम्बुलेंस की टक्कर में हमारे 15 नागरिकों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए।” बताया जा रहा है कि यात्री बस ने वाहनों को टक्कर मारी जिसके बाद यह हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में तीन दमकलकर्मी, दो आपातकालीन कर्मचारी और दो पत्रकार शामिल हैं।
मीडिया में आई फोटो में एक एम्बुलेंस का पिछला भाग फट गया और उसके चारों ओर धातु का मलबा बिखरा हुआ था। बचाव एजेंसियों के मुताबिक हादसे के समय वाहनों की रफ्तार अधिक थी। लोगों को बचने का समय नहीं मिला। फिलहाल राहत कार्य जारी है। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घायलों व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहें हैं।