Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Ankita Murder Case: अय्याशी और नशे का अड्डा था वनंतरा रिजॉर्ट, VIPs के लिए आती थी लड़कियां

Ankita Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) के सनसनीखेज अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) में चल रही जांच के बीच एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलकित आर्य (Pulkit Arya) के वनंतरा रिजॉर्ट (Vanantara resort) के काम करने वाली एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि रिजॉर्ट वेश्यावृत्ति और नशे का अड्डा था। समाचार एजेंसी के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 28, 2022 11:34
Share :

Ankita Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) के सनसनीखेज अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) में चल रही जांच के बीच एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलकित आर्य (Pulkit Arya) के वनंतरा रिजॉर्ट (Vanantara resort) के काम करने वाली एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि रिजॉर्ट वेश्यावृत्ति और नशे का अड्डा था। समाचार एजेंसी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की रहने वाली रिजॉर्ट की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने इस बात का खुलासा किया है।

दो माह पहले ही भागकर अपने घर लौटे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के इस रिजॉर्ट में काम करने वाले एक विवाहित जोड़े ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने रिजॉर्ट के अंदर वेश्यावृत्ति और नशीली दवाओं के दुरुपयोग उन्होंने खुद देखा है। पुलिस को दिए उनके बयान के संबंध में उनकी बातचीत के कुछ क्लिप भी सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं। दंपति ने कहा कि दो महीने पहले किसी तरह रिजॉर्ट से भागने में सफल रहे और अब उत्तर प्रदेश स्थित अपने जिले में रहते हैं।

अभी पढ़ें दिल्ली में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले लेकिन भाजपा शासित एमसीडी ने इस साल छिड़काव के लिए रोकथाम की दवा तक नहीं खरीदी- दुर्गेश पाठक

खास मेहमानों के लिए आती थी युवतियां

समाचार एजेंसियों और मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलकित अक्सर कुछ विशेष मेहमानों को रिजॉर्ट में लाता था। उनके लिए अज्ञात महिलाएं-युवतियां आती थीं। वे मेहमान इन महिलाओं-युवतियों के साथ कमरों में रहते थे। कहा गया है कि उन्हें भांग, मारिजुआना और स्मैक जैसी कुछ मादक चीजों के साथ महंगी शराब भी परोसी जाती थी।

अभी पढ़ें Ghaziabad News: गली में खड़ा था पांच साल का बच्चा, सिर पर भरभराकर गिरी छत, अस्पताल में दम तोड़ा

अंकिता की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई

बता दें कि सोमवार को एम्स ऋषिकेश ने अंकिते के शव की अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी की। इसमें अंकिता की मौत का कारण डूबने से दम घुटने आया है। उसके शरीर पर 4-5 एंटीमॉर्टम चोट के निशान बताए गए हैं। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डूबने के कारण मौत का कारण बताया गया था। इस रिपोर्ट में भी उसके शरीर पर चोट के निशान थे।

रिजॉर्ट के कर्मचारियों से हो रही है पूछताछ

अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच को बनी एसआईटी की प्रभारी डीआईजी पीआर देवी ने बताया कि हम सभी सबूतों का विश्लेषण कर रहे हैं। अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी मिल गई है। हम रिजॉर्ट में काम करने वाली महिलाओं के बयान दर्ज करेंगे। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई 2 कारें भी बरामद कर दी है। हम आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट में पुलिस रिमांड का आवेजन करेंगे।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

First published on: Sep 27, 2022 04:50 PM
संबंधित खबरें