---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

Bahraich News: बारावफात के जुलूस में करंट से छह लोगों की मौत, तेज धमाके के बाद बिछ गईं लाशें

Bahraich News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बारावफात के जुलूस के दौरान हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर कम उम्र के लड़के बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी होने पर सीएम […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Oct 9, 2022 19:19

Bahraich News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बारावफात के जुलूस के दौरान हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर कम उम्र के लड़के बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी होने पर सीएम योगी ने दुख जताते हुए जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। वहीं गांव में एक साथ इतनी मौतों के बाद कोहराम मच गया है।

गांव में निकल रहा था जुलूस, मच गया कोहराम

हादसा बहराइच की कोतवाली नानपारा के मासूपुर में हुआ। यहां रविवार को बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था। बताया गया है कि मासूपुर के पूर्व प्रधान जाहिर के घर के सामने से निकलते समय जुलूस के अलम का पाइप हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। लाइन से पाइप के छूते ही तेज धमाका हुआ। हादसे में अशरफ अली (24), अश्फाक खां (8), इलियास (18), सुफियान (14) और शफीक (11) की मौत हो गई। इनके अलावा चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

---विज्ञापन---

एक ने रास्ते में तोड़ दिया दम, बाकी भर्ती

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ के लिए रैफर किया गया। बताया जा रहा है कि लखनऊ के लिए जाते वक्त तबरेज (27) ने भी दम तोड़ दिया। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।

डीएम और एसएसपी तत्काल मौके पर पहुंचे

डॉ. दिनेश चन्द्र, एसएसपी केशव कुमार चौधरी, एसपी ग्रामीण अशोक कुमार, एसडीएम अजीत परेश पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बहराइच के एसएसपी केके चौधरी ने बताया कि हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। एक व्यक्ति सीधे संपर्क में आया था। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। वहीं मामले की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 09, 2022 07:17 PM
संबंधित खबरें