ICC Rankings Pant: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत ने तीन पायदान की छलांग लगाई है। पंत ने चौथे टेस्ट में इंजर्ड होने के बावजूद पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसका इनाम उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है। पंत को एक पायदान का फायदा पहुंचा है।
हालांकि, चौथे टेस्ट की पहली इनिंग में फिफ्टी लगाने के बावजूद भी यशस्वी जायसवाल को तीन पोजीशन का नुकसान झेलना पड़ा है। मैनचेस्टर में शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल नंबर 9 पर बने हुए हैं। जो रूट की टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत बरकरार है।
पंत का जलवा बरकरार
चौथे टेस्ट मैच में इंजर्ड होने के बावजूद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ऋषभ पंत को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। पंत अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8वें पायदान से उठकर सातवें नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ केली जा रही टेस्ट सीरीज में पंत का बल्ला जमकर बोला है।
4 मैचों की 7 पारियों में पंत अब तक 68 की औसत से खेलते हुए 479 रन ठोक चुके हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज इस सीरीज में दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। मैनचेस्टर में बैटिंग के दौरान ऋषभ चोटिल हो गए थे और वह दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे।
यशस्वी का हुआ नुकसान
यशस्वी जायसवाल ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था। हालांकि, वह दूसरी इनिंग में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। यशस्वी को आईसीसी की रैंकिंग में तीन पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है। यशस्वी अब आठवें नंबर पर खिसक गए हैं। चौथे टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल अपनी पोजीशन को बरकरार रखने में सफल रहे हैं। गिल 9वें नंबर पर बने हुए हैं।
जो रूट की बादशाहत बरकरार
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट की टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत बरकरार है। रूट दुनिया के नंबर वन टेस्ट बैटर बने हुए हैं। रूट ने मैनचेस्टर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। वहीं, लॉर्ड्स में भी उनका बल्ला खूब चला था।