MS Dhoni Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 68वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना वाला यह मैच प्लेऑफ के लिहाज से काफी अहम है। CSK इस मैच को जीतकर सीधे प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करेगी। दूसरी ओर RCB को अगर अंतिम-4 में जगह बनानी है तो उन्हें बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम करना होगा। मैच से पहले विराट कोहली ने एमएस धोनी के संन्यास पर बड़ा अपडेट दिया है।
Virat Kohli said “For fans to see him (Dhoni) play in any stadium in India is big – me & him playing again, maybe for the last time, you never know – that is a special thing, we had great partnership for India, it’s a great occasion for fans to see us together”. [JioCinema] pic.twitter.com/yAm6b1YDoQ
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: अगर चिन्नास्वामी बन जाए तालाब, तो भी होकर रहेगा मुकाबला, Viral हुआ मजेदार वीडियो
विराट कोहली ने कहा, “मैं और वह फिर से खेल रहे हैं, शायद आखिरी बार।” कोहली ने संकेत दिए कि यह धोनी का आईपीएल में आखिरी सीजन हो सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह धोनी का IPL में आखिरी सीजन हो सकता है। इस बीच कोहली के कमेंट ने इन अफवाहों को तूल दे दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से टकराई थी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह CSK का आखिरी मैच था। मैच के बाद धोनी ने घरेलू दर्शकों का आभार जताया था। तब भी सोशल मीडिया पर धोनी के संन्यास की अटकलें लगाई गई थीं।
“Mahi Bhai and i may be playing for the last time, who knows.” – Virat Kohli !! 🥹❤️@MSDhoni #MSDhoni #RCBvsCSK pic.twitter.com/EJQOakiE67
— DHONI Era™ 🤩 (@TheDhoniEra) May 18, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: हारकर भी प्लेऑफ में सीएसके, जीतकर भी बाहर आरसीबी, देखें ये अनोखा समीकरण
IPL 2024 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में CSK ने अब तक 13 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 7 में जीत मिली है और 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2024 में महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैच की 10 पारियों में 68.00 की औसत और 226.66 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 37 रन रहा है। पिछले कुछ सीजन की तरह ही धोनी इस सीजन लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं।