IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाना है। टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते ड्रॉ कराने में सफल रही थी। हालांकि, टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पहली पारी में इंग्लिश बैटर्स ने स्कोर बोर्ड पर 669 रन ठोक डाले थे। इस सीरीज में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई रखने पर फोकस किया है। हालांकि, यह दांव चौथे टेस्ट में टीम इंडिया पर उल्टा पड़ता हुआ नजर आया था।
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कप्तान शुभमन गिल को पांचवें टेस्ट में एक अतिरिक्त विकेट टेकर गेंदबाज के साथ उतरने की सलाह दी है। पूर्व ऑफ स्पिनर का कहना है कि टेस्ट मैच बल्लेबाजों के बूते नहीं, बल्कि गेंदबाजों की काबिलियत के दम पर जीते जाते हैं। उन्होंने कहा कि बैटर्स सिर्फ टेस्ट को ड्रॉ करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।