---विज्ञापन---

RCB vs PBKS: टिम डेविड पर भारी पड़ी नेहल वढ़ेरा की तूफानी पारी, आरसीबी के घर में दहाड़े पंजाब के शेर

RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चिन्नास्वामी के मैदान पर आरसीबी को 5 विकेट से हराया। नेहल वढ़ेरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर 33 रन की धांसू पारी खेली।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 19, 2025 00:42
Nehal Wadhera

RCB vs PBKS: चिन्नास्वामी के मैदान पर पंजाब के किंग्स का जलवा देखने को मिला है। पंजाब ने एकतरफा मुकाबले में आरसीबी को 5 विकेट से धूल चटाई। बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम जैसे-तैसे 9 विकेट खोकर 95 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से टिम डेविड ने अकेले लड़ाई लड़ी और उन्होंने 26 गेंदों पर 50 रन की तेज तर्रार पारी खेली। 96 रन के लक्ष्य को पंजाब ने 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नेहल वढ़ेरा ने आरसीबी की तरफ झुकते मैच को 19 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेलकर पंजाब के पक्ष में मोड़ दिया।

नेहल ने खेली धांसू पारी

96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और प्रभसिमरन सिंह 13 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद 11 गेंदों में 16 रन बनाने के बाद प्रियांश आर्या भी पवेलियन लौट गए। पंजाब का स्कोर अभी 50 के पार पहुंचा ही था कि जोश हेजलवुड ने एक ही ओवर में टीम को दो बड़े झटके दे डाले। हेजलवुड ने कप्तान श्रेयस अय्यर की 7 और जोश इंग्लिस की 14 रनों की पारी का अंत एक ही ओवर में कर दिया।

---विज्ञापन---

आरसीबी मैच में हावी हो रही थी, लेकिन नेहल वढ़ेरा ने होम टीम के अरमान पूरे नहीं होने दिए। नहेल ने लो-स्कोरिंग मुकाबले में 173 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन जड़े, जिसके बूते पंजाब ने लक्ष्य को 12.1 ओवर में हासिल कर लिया। वढ़ेरा के बल्ले से 3 चौके और इतने ही गगनचुंबी सिक्स निकले। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने दो, तो हेजलवुड ने 3 विकेट चटकाए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

अकेले लड़े टिम डेविड

टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। फिल सॉल्ट पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर चलते बने। वहीं, किंग कोहली के खाते में सिर्फ एक रन आया। लियाम लिविंगस्टन भी एक बाउंड्री लगाकर पवेलियन लौटे, तो क्रुणाल पांड्या सिर्फ अपना खाता खोल सके। कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंदों पर 23 रन जड़े। एक समय पर आरसीबी ने अपने 7 विकेट 42 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे और टीम आईपीएल में अपने सबसे लोएस्ट टोटल पर ऑलआउट होने की तरफ बढ़ रही थी।

हालांकि, अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने मोर्चा संभाला और वह आरसीबी की तरफ से अकेले लड़े। डेविड ने 26 गेंदों पर 50 रन की नाबाद पारी खेली। 192 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए डेविड ने 5 चौके और तीन सिक्स जमाए। बॉलिंग में पंजाब के हर गेंदबाज ने अपना जलवा बिखेरा। अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बर्रार ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। आरसीबी की यह इस सीजन की तीसरी हार है, जबकि पंजाब ने पांचवीं जीत का स्वाद चखा है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 19, 2025 12:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.