---विज्ञापन---

विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी; दिल्ली में नीतीश और तेजस्वी ने खड़गे से की मुलाकात, राहुल बोले-यह एक ऐतिहासिक कदम

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से विपक्ष को एकजुट करने के लगातार प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में दिल्ली दौरे पर पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खड़गे के घर पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम, राहुल गांधी, कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद के अलावा जनता दल (यूनाइटेड) के […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 12, 2023 15:42
Share :
Nitish, Tejashwi meet Rahul Gandhi, Kharge

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से विपक्ष को एकजुट करने के लगातार प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में दिल्ली दौरे पर पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खड़गे के घर पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम, राहुल गांधी, कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद के अलावा जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे।

विपक्षी एकता पर बात हुई

यह मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई। मुलाकात के बाद नीतीश और राहुल ने मीडिया से बातचीत की। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी विपक्षी एकता पर बात हुई है। ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश है। हमारी सकारात्मक बातचीत हुई है।

---विज्ञापन---

राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश जी की पहल बहुत अच्छी है। अपोजिशन को एक करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। विचारधारा की लड़ाई को लड़ेंगे। देश पर आक्रमण के खिलाफ लड़ेंगे।हम विपक्षी पार्टियों का विजन डेवलप करेंगे और आगे बढ़ेंगे।

 

---विज्ञापन---

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी पार्टियों को एकजुट करना और एक होकर आगे जो चुनाव आएंगे, उस चुनाव में एकजुटता दिखाकर लड़ना और यह हमारा निर्णय हुआ है। हम सब उसी रास्ते पर काम करेंगे। तेजस्वी जी, नीतीश जी, सभी हमारे नेतागण जो यहां बैठे हैं। हम सब उसी लाइन पर काम करेंगे।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कांग्रेस बिहार अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद रहे।

बता दें कि नीतीश कुमार तीन दिनों के लिए दिल्ली में हैं। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी में हैं। मुलाकात के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज हमने यहां ऐतिहासिक मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। हम सभी ने सभी (विपक्षी) दलों को एकजुट करने और आगामी चुनाव एकजुट होकर लड़ने का फैसला किया है।

राहुल गांधी बोले- हम विपक्षी पार्टियों का विजन डेवलप करेंगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के घर हुई बैठक में मौजूद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है। हम विपक्षी पार्टियों का विजन डेवलप करेंगे और आगे बढ़ेंगे और हम सब मिलकर देश के लिए खड़े होंगे।

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, “हम जितने राजनीतिक दलों को एकजुट कर सकते हैं और एक साथ आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।”

दिल्ली में लालू यादव से मिले नीतीश कुमार

मंगलवार शाम जदयू प्रमुख ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने 2024 के संसदीय चुनावों में भाजपा को लेने के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयासों के बीच वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।

बिहार की राजनीति के दो दिग्गजों के बीच बैठक उस दिन हुई जब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए जो कथित भूमि-के-नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पेश हुए।

Image

हालांकि इससे पहले कुमार कई बार कह चुके हैं कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। कुमार सितंबर 2022 में दिल्ली गए थे जब उन्होंने शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, डी राजा, सीताराम येचुरी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Apr 12, 2023 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें