Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पकिस्तान कर रहा है। हालांकि भारत पाकिस्तान में टूर्नामेंट खेलने जाएगा या नहीं, पर बीसीसीआई ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने की मांग आईसीसी से कर सकता है। इसी बीच भारत के मैचों को लेकर आईसीसी ने एक बड़ा प्लान बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी टीम इंडिया के लिए संयुक्त अरब अमीरात को वैकल्पिक स्थल के रूप में विचार कर रही है।
आईसीसी बना रहा है ये प्लान
इस बात की संभावना बेहद कम है कि भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे। ऐसे में अब आईसीसी अपने विकल्पों पर विचार रहा है। आईसीसी भारत के मैच को संयुक्त अरब अमीरात में शिफ्ट करने के बारे में सोच रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार,पाकिस्तान से यूएई जाने वाली टीमों के लिए विशेष चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था की जाएगी। एक सेमीफाइनल और फाइनल में से एक को पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित किया जा सकता है।
🚨 ICC is looking at the UAE as a potential co-host for the 2025 Champions Trophy due to India’s reluctance to travel to Pakistan. Teams will use chartered flights between Pakistan and the UAE, with one semifinal and the final set to be played in the UAE. #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/q995AjZJyq
— Dev Sharma (@SDev890) July 14, 2024
यूएई ने की है आईसीसी इवेंट की मेजबानी
यूएई ने इससे पहले पहले आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 और एशिया कप 2022 की मेजबानी की है। इन टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीती काफी समय से अच्छे नहीं चल रहे हैं, इस वजह से दोनों देशों के बीच की भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं हो रही है। इन दोनों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में ही मुकाबला हो पाता है। इससे पहले खबर आई थी कि पीसीबी इसी भी हालात में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी खुद ही करना चाहता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: ‘घरेलू क्रिकेट वास्तव में…’ यशस्वी जायसवाल का बड़ा बयान; सामने आया Video
ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: हरारे में आज गेंदबाज या बल्लेबाज किसको मिलेगा फायदा, यहां देखें पिच रिपोर्ट