---विज्ञापन---

क्रिकेट
live

PAK vs UAE Asia Cup 2025 LIVE Score: शाहीन अफरीदी ने आखिरी ओवर में कूटे 18 रन, पाकिस्तान ने रखा 147 रनों का लक्ष्य

Asia Cup 2025 PAK vs UAE Live Score Updates: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और यूएई के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में सुपर 4 का टिकट दांव पर होगा. पाकिस्तान को लास्ट गेम में टीम इंडिया के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं, यूएई ओमान को हराकर पाकिस्तान से भिड़ने पहुंची है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 17, 2025 22:50
PAK vs UAE Live Score

Pakistan vs UAE, Asia Cup 2025 Live Score in Hindi: एशिया कप 2025 के 10वें मैच में पाकिस्तान की भिड़ंत यूएई के साथ हो रही है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 146 रन लगाए हैं। शाहीन शाह अफरीदी ने आखिरी ओवर में 18 रन कूटे, जिसके दम पर टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही है। यूएई को जीत और सुपर 4 में पहुंचने के लिए 147 रन बनाने होंगे। गेंदबाजी में जुनैद सिद्दिकी ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि सिमरनजीत सिंह ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

हालांकि, मैच एक घंटे की देरी से शुरू होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम को होटल में ही रोका हुआ था और माना जा रहा था कि पाकिस्तान मैच रेफरी को ना हटाए जाने की वजह से यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा। हालांकि, आईसीसी और पीसीबी के बीच बातचीत के बाद पाकिस्तान टीम यूएई के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हो गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘No Handshake’ से लेकर रेफरी विवाद तक… Asia Cup में क्या है पाकिस्तान से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी की Full Timeline?

यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा। इस मैच को हारने वाली टीम का टूर्नामेंट से बोरिया-बिस्तर पैक हो जाएगा। पाकिस्तान को आखिरी मैच में टीम इंडिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, यूएई ने ओमान को लास्ट गेम में धूल चटाई थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ‘No-Handshake’ फैसले से बुरा फंसा पाकिस्तान, 1 फैसला करा देता 141 करोड़ का नुकसान

22:49 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: यूएई के सामने 147 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 146 रन लगाए हैं। शाहीन शाह अफरीदी ने आखिरी ओवर में 18 रन कूटे, जिसके दम पर टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही है। यूएई को जीत और सुपर 4 में पहुंचने के लिए 147 रन बनाने होंगे।

22:42 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: पाकिस्तान को लगा एक और झटका

मोहम्मद हारिस को भी जुनैद सिद्दिकी ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। पाकिस्तान को आठवां झटका 128 के स्कोर पर लगा है। बुरे हाल हो गए हैं पाकिस्तान टीम के इस मुकाबले में। अब जीत का दारोमदार गेंदबाजों के कंधों पर होगा।

22:31 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: नवाज भी आउट

मोहम्मद नवाज सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने हैं। पाकिस्तान की हालत खस्ता हो चली है। यूएई को सातवीं विकेट मिल गई है और टीम के स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 110 रन लगे हैं।

22:22 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: पाकिस्तान को एक और झटका

सिमरनजीत की झोली में एक और विकेट आया है। खुशदिल को सिर्फ 4 रन के स्कोर पर सिमरनजीत ने पवेलियन की राह दिखा दी है। पाकिस्तान का छठा विकेट गिर चुका है और अभी 100 रन भी पार नहीं हुए हैं।

22:13 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: पाकिस्तान की आधी टीम वापस

पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। हसन नवाज को सिमरनजीत ने सिर्फ 3 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। कमाल की गेंदबाजी यूएई की तरफ से।

22:09 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: फखर जमां आउट

यह लीजिए फिफ्टी पूरी करते ही फखर जमां पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। पाकिस्तान के अब 4 विकेट 86 के स्कोर पर गिर चुके हैं।

22:07 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: फखर जमां का अर्धशतक पूरा

फखर जमां ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। पाकिस्तान के स्कोर पर बोर्ड पर 13 ओवर के बाद 86 रन लग चुके हैं।

21:58 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: सलमान चले पवेलियन

जैसे ही पाकिस्तान की पारी कुछ हद तक सुधरती हुई दिखाई दे रही थी कि अब कप्तान सलमान आगा आउट हो गए हैं। आगा 20 रन बनाकर चलते बने हैं। साझेदारी का अंत हो चुका है और पाकिस्तान एक बार फिर बैकफुट पर है।

21:44 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: सलमान-फखर ने संभाली पारी

सलमान आगा और फखर जमां की जोड़ी ने पाकिस्तान की बिखरती हुई पारी को संभाल लिया है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। सलमान 16 और फखर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21:18 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब हुई है। सैम अयूब के बाद अब फरहान भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। पाकिस्तान को दूसरा झटका सिर्फ 9 के स्कोर पर लग गया है।

21:07 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: सैम अयूब फिर जीरो पर आउट

सैम अयूब ने एशिया कप 2025 में तीसरी बार जीरो पर आउट होकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। पाकिस्तान को पहला झटका लग गया है।

21:04 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: पाकिस्तान की पारी शुरू

पाकिस्तान की पारी का आगाज हो चुका है। फरमान और सैम अयूब की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है।

20:41 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: पाकिस्तान की प्लेइंग 11

पाकिस्तान की प्लेइंग 11: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस, फखर जमां, सलमान आगा, खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ, अबरार अहमद।

20:36 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: यूएई की प्लेइंग 11

यूएई की प्लेइंग 11: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम, आसिफ खान, मुहम्मद जोहेब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा, ध्रुव परासर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी।

20:33 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: यूएई ने जीता टॉस

यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता हुआ नजर आएगा।

19:58 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: स्टेडियम पहुंची पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है। मैच भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे शुरू होगा और टॉस आधे घंटे पहले उछलेगा।

19:32 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: एंडी पायक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी

आईसीसी ने पाकिस्तान की मांग को ठुकरा दिया है। एंडी पायक्रॉफ्ट ही पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले मुकाबले में मैच रेफरी होंगे।

19:26 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: इतने बजे उछलेगा टॉस का सिक्का

भारतीय समय के अनुसार, मैच के टॉस का सिक्का आठ बजे उछलेगा। पाकिस्तान और यूएई दोनों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होने वाला है।

19:15 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: एशिया कप का बायकॉट नहीं करेगी पाकिस्तान टीम

पूरी कहानी यह है कि पाकिस्तान एशिया कप 2025 का बायकॉट नहीं कर रही है। टीम दुबई स्टेडियम के लिए निकल चुकी है और यूएई के खिलाफ आज का मैच खेलेगी।

19:13 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: बस में बैठ रही है पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान के खिलाड़ी होटल से निकलकर बस में बैठने लग गए हैं। कप्तान सलमान आगा, शाहीन शाह अफरीदी समेत कई बड़े प्लेयर्स होटल से निकल चुके हैं। हालांकि, यह मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू होगा।

19:12 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: स्टेडियम के लिए रवाना पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है। यानी पाकिस्तान क्रिकेट टीम यूएई के खिलाफ मैच खेलेगी। हालांकि, आईसीसी और पीसीबी के बीच बातचीत जारी है।

19:02 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: एंडी पाइक्रॉफ्ट के साथ क्या है पाकिस्तान का पुराना कनेक्शन?

एंडी पाइक्रॉफ्ट की राइवलरी पाकिस्तान टीम के साथ बड़ी पुरानी है। पढ़िए पूरी स्टोरी। Asia Cup 2025: कौन है जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रॉफ्ट? जिसके कारण पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट का किया बॉयकॉट
18:59 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: एक घंटे की देरी से शुरू होगा पाकिस्तान-यूएई मैच

प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया गया है कि पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला मैच एक घंटे की देरी से शुरू होगा। अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एसीसी और आईसीसी से बातचीत कर रहा है। जल्द ही आखिरी फैसला लिया जाएगा।

18:54 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: क्या है पूरा विवाद?

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद इंडियन प्लेयर्स ने पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ियों संग हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। बस यही बात पाकिस्तान टीम को चुभ गई और उन्होंने पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल और फिर आईसीसी से टीम इंडिया की शिकायत की। पीसीबी ने यह धमकी भी दी कि अगर मैच रेफरी को नहीं हटाया जाता है, तो वह एशिया कप का बायकॉट करेगा।

18:49 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: क्यों गुस्से में है पाकिस्तान टीम?

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 से हटने का फैसला लिया है। क्या है अंदर की रिपोर्ट। पढ़िए।

PAK ने किया Asia Cup 2025 का बहिष्कार! यूएई से आज नहीं खेलेगी पाकिस्तानी टीम
18:48 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: थोड़ी देर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हाई-लेवल मीटिंग बुलाई गई है। इसके साथ ही जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है, जिसमें तस्वीर पूरी तरह से साफ हो पाएगी।

18:43 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: होटल के अंदर ही पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान के चैनल जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तानी टीम के होटल के बाहर अभी पसरा सन्नाटा हुआ है और कोई भी खिलाड़ी बस के आसपास भी नहीं दिख रहा है।

18:39 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE Live: जीत से यूएई का हुआ फायदा

ओमान के खिलाफ मिली जीत का यूएई को काफी फायदा पहुंचा है। जीत के चलते टीम को 2 पॉइंट मिले थे। पाकिस्तान और यूएई दोनों के ही 2-2 पॉइंट हैं।

18:37 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: पाकिस्तान के ना खेलने की स्थिति में किसका होगा फायदा?

पाकिस्तान अगर यूएई के खिलाफ आज मैच खेलने मैदान पर नहीं उतरता है, तो टीम का एशिया कप 2025 में सफर खत्म हो जाएगा। टीम ने पहले मैच में ओमान को हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में सलमान आगा की सेना को टीम इंडिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान के ना खेलने की स्थिति में यूएई को सुपर 4 का टिकट बिना खेले ही मिल जाएगा।

18:35 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: स्टेडियम के लिए रवाना हुई पाकिस्तान टीम

यूएई की टीम पाकिस्तान से भिड़ने के लिए मैदान के लिए निकल चुकी है। वहीं, पाकिस्तान की टीम अभी होटल में ही मौजूद है।

18:33 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE:अपने ही पैर पर पाकिस्तान ने मारी कुल्हाड़ी

पाकिस्तान का यूएई के खिलाफ ना खेलने का मतलब है कि यूएई को सुपर 4 का टिकट मिल जाएगा। पाकिस्तान ने अपने फैसले से खुद ही अपना नुकसान कर लिया है।

18:28 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE Live: क्यों पाकिस्तान ने लिया नाम वापस

पाकिस्तान ने आईसीसी से शिकायत करते हुए भारत-पाकिस्तान मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले एंडी प्राइकॉफ्ट को एशिया कप 2025 से हटाने की मांग की थी। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस शिकायत को दरकिनार कर दिया था और इसी कारण पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है।

18:24 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: होटल के लिए नहीं निकली है पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान की टीम स्टेडियम के लिए अभी होटल से निकली तक नहीं है। पाकिस्तान का यूएई के खिलाफ ना खेलने का मतलब यह भी है कि यूएई को सुपर 4 का टिकट मिल जाएगा।

18:23 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: पाकिस्तान ने लिया एशिया कप से नाम वापस

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है। यानी यूएई के खिलाफ पाकिस्तान की टीम मैच खेलने मैदान पर नहीं उतरेगी।

18:01 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: यूएई के बल्लेबाजों को जमाना होगा रंग

यूएई ने पिछले मैच में ओमान को धूल चटाई थी। टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था। कप्तान मुहम्मद वसीम अच्छी लय में हैं और उन्होंने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। हालांकि, यूएई के बल्लेबाज पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक के सामने कैसा खेलेंगे यह देखना दिलचस्प होगा।

17:51 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE Live: पाकिस्तान करेगा मैच का बायकॉट?

हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कहीं टीम इस मैच का बायकॉट ना करे, जिसकी वजह लगातार धमकी दे रही है।

17:29 (IST) 17 Sep 2025
PAK vs UAE LIVE: सुपर 4 का टिकट दांव पर

नमस्कार स्वागत है आपका पाकिस्तान बनाम यूएई मैच में। एशिया कप 2025 का यह सबसे रोमांचक मुकाबला होने वाला है, क्योंकि आज रात जो टीम जीतेगी उसे सुपर 4 का टिकट मिलेगा। वहीं, हारने वाली टीम का बोरिया-बिस्तर पैक हो जाएगा।

First published on: Sep 17, 2025 05:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.