---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

महाराष्ट्र के ठाणे में भीषण हादसा, 100 फीट ऊंचाई से गिरी गर्डर मशीन, 15 लोगों की मौत

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के ठाणे से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल शाहपुर के पास एक गर्डर मशीन गिर गई है। इस दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं। ये हादसा समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण के दौरान हुआ है। […]

Author Published By : Siddharth Sharma Updated: Aug 2, 2023 13:38
Maharashtra Thane Accident

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के ठाणे से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल शाहपुर के पास एक गर्डर मशीन गिर गई है। इस दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं। ये हादसा समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण के दौरान हुआ है।

बताया जा रहा है कि गर्डर मशीन का इस्तेमाल पुल निर्माण के दौरान किया जा रहा था तभी अचानक मशीन 100 फीट की उंचाई से नीचे गिर गई। नीचे काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। जिसमें से 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अभी मलबे में और भी लोग दबे हुए हैं और मरने वालों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – रायगढ़ में पुल से टकराई बस, 26 लोग घायल

---विज्ञापन---

 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस हादसे की खबर लगते ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। टीम द्वारा लगातार मलबे को हटाकर बाकि लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर एसपी भी पहुंच गए हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि समृद्धि हाईवे पर लॉन्चर गिरने से मजदूर और अन्य लोग चपेट में आ गए। तीन घायलों को शाहपुर तालुका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Aug 01, 2023 06:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.