---विज्ञापन---

झारखंड: कैश कांड में फंसे तीन विधायकों पर एक्शन, पार्टी ने किया सस्पेंड

रांची: पश्चिम बंगाम के हवाड़ा में झारखंड के तीन विधायक को भारी कैश के साथ पकड़ा गया था। कल पश्चिम बंगाल में तीनों विधायकों को एक काली एसयूवी में भारी मात्रा में पैसों के साथ हिरासत में लिया गया था। बंगाल की पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है। अब उन तीनों विधायकों को पार्टी […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 31, 2022 14:04
Share :

रांची: पश्चिम बंगाम के हवाड़ा में झारखंड के तीन विधायक को भारी कैश के साथ पकड़ा गया था। कल पश्चिम बंगाल में तीनों विधायकों को एक काली एसयूवी में भारी मात्रा में पैसों के साथ हिरासत में लिया गया था। बंगाल की पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है। अब उन तीनों विधायकों को पार्टी की तरफ से सस्पेंड कर दिया गया है ।

हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतिक्षा झाखरिया ने बताया कि गाड़ी में राजेश कच्छप, नमन विक्सेल कोंगारी और इरफान अंसारी थे। मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में NH-16 से निकल रही फॉर्च्यूनर में बड़ी मात्रा में कैश है। नाकेबंदी कर हमने गाड़ी रोकी तो जानकारी सही निकली। इस कैश की गिनती के लिए मशीनें मंगाई गई।

---विज्ञापन---

पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि जिस तरीके से महाराष्ट्र और एमपी में किया, झारखंड में भी वही दोहराने की कोशिश की जा रही है। कैश रिकवरी के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेपीसीसी) अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह झारखंड सरकार को अस्थिर करने की साजिश है। आने वाले समय में चीजें और स्पष्ट होंगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले महीने उद्धव ठाकरे सरकार के पतन के साथ जो राजनीतिक उठापटक समाप्त हुई है। कुछ वैसी ही तस्वीर झारखंड में भी बनाने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि हावड़ा में झारखंड के तीन विधायकों की गाड़ी में भारी मात्रा में कैश मिले। जिस गाड़ी में कैश मिला उसमें जामताड़ा के इरफान अंसारी, रांची जिले के खिजरी से राजेश कच्छप और सिमडेगा जिले के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगाड़ी सवार थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 31, 2022 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें