Jammu Kashmir Bhaderwah fire: जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में कल देर रात एक आवासीय इलाके में आग लगने से कई घर जलकर खाक हो गए। जानकारी के अनुसार आग 15 और 16 नवंबर की मध्य रात्रि में लगी। फिलहाल मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं।
VIDEO | Several houses gutted in a fire that broke out at a residential locality in Jammu and Kashmir’s Bhaderwah late last night. More details are awaited. pic.twitter.com/8GNYEQzoVi
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2023
डोडा के एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया कि सुबह करीब 4ः30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की गाड़ियों को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड से 8 घर जलकर राख हुए हैं। जानकारी के अनुसार आग शाॅर्ट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। प्रत्यशदर्शियों की मानें तो आग लगने के बाद लोग तुरंत घर से बाहर आ गए। सबसे पहले आग एक ही घर में लगी थी इसके बाद उसने धीरे-धीरे अन्य घरों को भी चपेट में ले लिया।
यह खबर अपडेट की जा रही है।