Fire in Vaishali Express UP: उत्तरप्रदेश में इटावा के नजदीक बुधवार रात वैशाली एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। जानकारी के अनुसार हादसे में 19 यात्री घायल हो गए हैं। वहीं कुछ यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई है। बता दें कि ट्रेन दिल्ली से सहरसा जा रही थी। आग ट्रेन की एस-6 बोगी में लगी।
रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस समय आग लगी उस समय ट्रेन की स्पीड 25 किमी. प्रति घंटे थी। कोच से धुंआ उठते देख लोगों ने इसकी सूचना टीटीई को दी। इसके बाद ट्रेन को प्लेटफाॅर्म से पहले ही रोक दिया गया।
#WATCH | Etawah, Uttar Pradesh | Fire broke out in sleeper coach of New Delhi-Darbhanga superfast express train last night near Sarai Bhopat Railway Station. Latest visuals from the spot.
The charred coach of the train is being removed from the station with the help of engines. pic.twitter.com/Tca5t87vsj
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 16, 2023
भगदड़ से घायल हुए कई यात्री
घायलों केे मुताबिक रविवार को छठ पूजा होने के कारण ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ थी। जब आग लगी उस समय अधिकांश लोग सो रहे थे। सबसे पहले आग बाथरुम में लगी उसके बाद देखते ही देखते ही आग ने पूरी बोगी को चपेट में ले लिया। भगदड़ के बीच लोग सोकर उठे और इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन से नीचे उतरने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गई। इसी भगदड़ के कारण कुछ लोग घायल हो गए।
रेलवे प्रशासन ने 11 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए सैफई के मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया है। वहीं 8 अन्य का इलाज इटावा के अस्पताल में चल रहा है। वहीं आग लगने के बाद मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया। हालांकि एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेन मैनपुरी फाटक के आउटर पर खड़ी रही। इसके बाद उसे रवाना कर दिया गया।
12 घंटे में दूसरी घटना
बता दें कि इससे पहले बुधवार को दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में आग लग गई थी। चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस हादसे में कुछ यात्रियों ने कूदकर जान बचाई। इस दौरान 8 यात्री घायल हो गए। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद इस रुट की 16 ट्रेनें प्रभावित हुई थीं।