---विज्ञापन---

Delhi Election: 51000 लीटर शराब, 77 करोड़ की ड्रग्स, चुनाव से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा कि लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने प्रेस  कॉन्फ्रेंस कर मतदान से जुड़ी तैयारियों की पूरी जानकारी दी। साथ ही बताया कि दिल्ली में आचार संहिता लागू होने के बाद क्या-क्या कार्रवाई की गई। 

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 3, 2025 20:27
Share :
सांकेतिक तस्वीर।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार शाम को दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में आचार संहिता लागू होने के बाद की गई कार्रवाई और वोटिंग की तैयारियों से जुड़ी जानकारी दी। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 7 जनवरी से 2 फरवरी, 2025 तक की कई मामलों में कार्रवाई की। साथ ही दिल्ली पुलिस ने सभी दिल्लीवासियों से 5 फरवरी को होने वाले मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है।

दिल्ली जोन एक और दो के स्पेशल कमिशनर ने की पीसी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली पुलिस के लॉ एंड ऑर्डर जोन एक के स्पेशल कमिशनर रविन्द्र यादव और जोन 2 के मधुप तिवारी मीडिया से रूबरू हुए और पूरी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी क्या तैयारी है और अब तक क्या कार्रवाई हुई है? साथ ही उन्होंने वोटिंग और काउंटिंग को लेकर अपनी तैयारियों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी के बाद से चुनाव प्रचार के दौरान हमने सभी जिलों के पुलिस फोर्स को जुटाना शुरू किया। सीसीटीवी को सक्रिय किया।

---विज्ञापन---

पुलिस ने 51 हजार लीटर से ज्यादा शराब पकड़ी

तिवारी ने आगे बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए दिल्ली बॉर्डर से सटे राज्यों की पुलिस के साथ मीटिंग भी की गई। हमने बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को बाउंड डाउन किया जो चुनाव में गड़बड़ी कर सकते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 51 हजार लीटर से ज्यादा शराब पकड़ी। 2020 में यह 32 हजार लीटर थी।

8000 आर्म्स लाइसेंस जमा करवाए

उन्होंने बताया, “करीब एक लाख लोगों के खिलाफ प्रिवेंटिव एक्शन लिया। 8000 आर्म्स लाइसेंस जमा करवाए गए। इन दौरान क्राइम में भी कमी आई। केवल जोन-2 में हर दिन 1100 से ज्यादा छोटे-मोटे चुनावी कार्यक्रम कवर किए जाते थे। हर रैली में 5 से 6 हजार के आसपास भीड़ हमने मैनेज की, जबकि प्रधानमंत्री की रैली में 25 से 30 हजार तक भीड़ रही।”

---विज्ञापन---

मधुप तिवारी ने आगे बताया कि सोमवार और मंगलवार की रात कुछ शराब बांटने या पैसे बांटने की शिकायतें हो सकती है, इससे निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। जो बदमाश है या कुछ चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करते है, मतदाता को धमकाने की कोशिश करते है, तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 25 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान और 104 कंपनी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा 9 हजार होम गार्ड भी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि सोमवार रात से बॉर्डर पर भी खास निगरानी रहेगी। मतदान के दिन ईवीएम सुरक्षित तरीके से स्ट्रांग रूम तक पहुंच जाए, ये भी सुनिश्चित करेंगे।

एक्स पर पोस्ट कर दी यह जानकारी

इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर भी कार्रवाई की जानकारी दी।

  • आचार संहिता उल्लंघन के कुल 1071 मामले दर्ज किए गए
  • आर्म्स एक्ट के तहत 482 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 462 अवैध हथियार और 510 कारतूस बरामद किए।
  • अवैध शराब से जुड़े मामलों में 1353 आरोपियों को गिरफ्तार किया और करीब 108 लीटर अवैध शराब बरामद किए।
  • ड्रग्स से जुड़े मामलों में 177 आरोपियों को गिरफ्तार किया, 77.93 करोड़ से अधिक मूल्य के करीब 196.6 किलो ड्रग्स बरामद किए।
  • करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की 37.4 किलो चांदी और 0.850 किलो सोना बरामद किया।
  • 11.24 करोड़ से अधिक नकदी बरामद किए।
  • आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामलों में 1524 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई
  • इसके अतिरिक्त अवैध गतिविधियों में संलिप्त कुल 31,422 आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 03, 2025 08:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.