नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल गया है। स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहला गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया।
दूसरे दिन भारत ने वेटलिफ्टिंग में पहला मेडल जीतकर खाता खोला। भारत के लिए संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल जीतकर गौरवान्वित किया, तो वहीं गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर तिरंगा लहराया। वहीं महिलाओं के 49 किग्रा फाइनल में भारत की मीराबाई चानू ने शानदार शुरुआत की।
और पढ़िए – CWG 2022: श्रीहरि ने तैराकी में किया कमाल, 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे
उन्होंने दूसरे स्नैच प्रयास में 88 किग्रा की सफल लिफ्ट के साथ अपना नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। यह एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड भी है। हालांकि मीराबाई चानू अपने तीसरे स्नैच प्रयास में 90 किग्रा भार उठाने में विफल रहीं, लेकिन 88 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलन के साथ, वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 12 किग्रा आगे हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By