---विज्ञापन---

YouTube का तगड़ा अपडेट कहां-कहां करेगा काम? यूजर डिलीट भी करवा सकेंगे अपना वीडियो

YouTube New Update on AI Content: यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर करने के लिए YouTube जबरदस्त अपडेट लाया है जिसके बाद अब आप डीपफेक वीडियो को आसानी से टेकडाउन करवा सकते हैं। चलिए जानें कैसे

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 15, 2024 10:26
Share :
YouTube New Update on AI Content

YouTube New Update on AI Content: गूगल यूजर की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए और गलत जानकारी के प्रसार को रोकने के लिए अपने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर अपने कंटेंट मॉडरेशन टूल्स को और ज्यादा बेहतर कर रहा है। वहीं, एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि प्लेटफॉर्म अब यूजर्स को ऐसे वीडियो को डिलीट करने की रिक्वेस्ट डालने की परमिशन दे रहा है जो Artificial Intelligence यानी AI का यूज करके डीपफेक बनाते हैं। इसमें ऐसे वीडियो शामिल हैं जो किसी शख्स के चेहरे या आवाज दोनों को कॉपी कर रहे हैं। इससे पहले AI-जनरेटेड कंटेंट को हटाने के लिए सिर्फ कॉपीराइट रिक्वेस्ट का ऑप्शन मिलता था।

यूजर डिलीट करवा सकेंगे अपना वीडियो

इस नए अपडेट के बाद YouTube खास तौर से डीपफेक वीडियो को हटाने में आपकी काफी मदद करेगा। कोई भी यूजर अब यूट्यूब के मौजूदा चैनल्स के जरिए टेकडाउन रिक्वेस्ट सबमिट कर सकता है। उन लोगों के लिए ये अपडेट काफी यूजफुल होगा जो बिना उनकी परमिशन के डीपफेक वीडियो डाल देते हैं। अभी तक ऐसे वीडियो को हटवाने का प्रोसेस काफी मुश्किल था लेकिन नए अपडेट ने इसे पूरी तरह से बदल दिया है।

---विज्ञापन---

कहां-कहां काम करेगा ये अपडेट?

  • जानकारी के मुताबिक, ये नया अपडेट उन वीडियो को फ्लैग करने में मदद करेगा जिनमें AI का इस्तेमाल करके उनके चेहरे या आवाज की नकल को बनाया गया है।
  • YouTube फ्लैग किए गए कंटेंट को रिव्यू करेगा कि ये प्लेटफॉर्म की प्राइवेसी गाइडलाइंस का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है।
  • YouTube के एक प्रवक्ता का कहना है कि ‘हम सभी के लिए एक सिक्योर और ट्रांसपेरेंट प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’

ये भी पढ़ें : Zomato और Swiggy से खाना ऑर्डर करने वालों को झटका! हर ऑर्डर पर देंगे होंगे ज्यादा पैसे

कैसे करें Video की शिकायत

YouTube ऐप्लिकेशन या वेब पर जाकर किसी वीडियो की शिकायत की जा सकती है।

---विज्ञापन---
  • इसके लिए सबसे पहले YouTube ऐप्लिकेशन ओपन करें।
  • अब वो वीडियो चुनें जिसकी आपको शिकायत करनी है।
  • अब वीडियो के टॉप राइट कॉर्नर में थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रिपोर्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • वीडियो की शिकायत करने का रीजन सेलेक्ट करें।
  • वीडियो की शिकायत करने की वजह चुनने के बाद, आपको कंफर्म करने का मैसेज दिखेगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 15, 2024 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें