---विज्ञापन---

X Down: एक्स यानी Twitter दुनियाभर में हुआ डाउन, हजारों यूजर्स परेशान; कर रहे शिकायत

X Down: क्या आपको भी एक्स यानी Twitter यूज करने में दिक्क्त आ रही है? तो बता दें दुनियाभर में एक्स डाउन हो गया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 21, 2023 20:53
Share :
X Down

X Down: दुनिया भर में कई लोगों के लिए गुरुवार सुबह से ही ट्विटर डाउन हो गया और यूजर्स को ट्वीट नहीं दिख रहे हैं। जबकि ट्विटर की वेबसाइट और ऐप्स चालू हैं, यूजर्स को उनके किसी भी टैब पर कोई ट्वीट नहीं दिखाई दे रहा रहा है। सभी टैब जिनमें Following, फॉर यू और लिस्ट्स शामिल हैं ये सभी इस वक्त खाली दिख रहे हैं।

70,000 से ज्यादा लोगों ने किया रिपोर्ट

---विज्ञापन---

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफॉर्म का यूज न कर पाने की वजह से पिछले कुछ मिनटों में 70,000 से अधिक रिपोर्ट मिली हैं और इस समय, इस समस्या के कारण के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

---विज्ञापन---

मार्च और जुलाई में भी हुआ था डाउन!

यह पहली बार नहीं है कि एक्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। एलोन मस्क के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म को इस साल मार्च और जुलाई में भी इस आउटेज का सामना किया था। जुलाई में, डाउनडिटेक्टर ने बताया कि एक्स यूएस और यूके में 13,000 से भी ज्यादा बार डाउन हुआ है। यूजर्स ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि उन्हें बार-बार अपने अकाउंट पर प्लीज वेट का नोटिफिकेशन मिल रहा था।

ये भी पढ़ें : एक Code डायल करते ही खाली हो सकता है आपका Account!

बता दें कि इसी तरह 6 मार्च को भी प्लेटफॉर्म कुछ घंटों के लिए डाउन हो गया था। कई यूजर्स ने शिकायत की कि वे इसे यूज नहीं कर पा रहे हैं। ऐप और वेबसाइट पर लिंक, तस्वीरें और वीडियो तक पहुंचने का प्रयास करते समय समस्या आ रही है। इस डाउन से भी करोड़ों लोग प्रभावित हुए और कुछ क्षेत्रों में कई लोगों ने बताया कि वेबसाइट स्लो हो गई थी।

फरवरी में भी डाउन हुई थी सर्विस

इससे पहले फरवरी महीने में भी ट्विटर यानी X की सर्विस डाउन हो गई थी। कुछ का कहना है कि एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, तब से कई बार इसमें टेक्निकल प्रॉब्लम आ चूकी है। फिलहाल अभी तक ट्विटर की तरफ से प्लेटफार्म के डाउन होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 21, 2023 11:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें