---विज्ञापन---

सिर्फ 28 दिनों के लिए क्यों होता है 1 महीने का रिचार्ज प्लान? जानें इसकी बड़ी वजह

Why Recharge Plans are valid for only 28 days: ये तो आप भी जानते होंगे कि जब बात आती है एक महीने वाले प्लान को अपनाने की तो अक्सर वो हमें 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता है। हालांकि, क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि टेलीकॉम कंपनी 30 या 31 दिनों […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 18, 2023 11:45
Share :
28 days validity recharge plan reason, 28 days validity recharge plan, trai new rules, 30 days recharge plan airtel, 30 days recharge plan jio, vi recharge plan, jio recharge plan

Why Recharge Plans are valid for only 28 days: ये तो आप भी जानते होंगे कि जब बात आती है एक महीने वाले प्लान को अपनाने की तो अक्सर वो हमें 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता है।

हालांकि, क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि टेलीकॉम कंपनी 30 या 31 दिनों की वैधता के साथ प्लान ऑफर क्यों नहीं करती है? जबकि, कंपनी ग्राहक से 1 महीने के हिसाब से भुगतान करती है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या इसके पीछे कोई टेक्नीकल इश्यू है? या फिर टेलीकॉम द्वारा कोई बड़ा घपला किया जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

टेलीकॉम कंपनी के तीन तरह के प्लान प्रसिद्ध

कंपनी की ओर से भारत में 1 महीने की वैधता के साथ 28 दिनों का प्लान, दो महीने के लिए 56 दिनों का प्लान और 3 महीनों के लिए 84 दिनों का प्लान ऑफर किया जाता है। इस तरह के प्लान को पहले कुछ ही कंपनी ऑफर करती थी, लेकिन अब सभी कंपनी ऐसे प्लान देती है।

12 महीने नहीं 13 महीने का पड़ता है प्लान

टेलीकॉम कंपनी की ओर से पेश किया जाने वाला 1 महीने की वैधता वाला प्लान यानी 28 दिनों का प्लान यूजर्स के लिए 13 महीने का पड़ता है। जबकि, हर महीने रिचार्ज करवाने की नजर में वो प्लान साल के हिसाब से 12 महीने का होता है, लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप जोड़कर देखोंगे तो पता चलेगा कि हर महीने 28 दिन वाला प्लान आपके लिए साल के हिसाब से 12 महीने नहीं 13 महीने का पड़ता है।

2 से 3 दिन प्लान कम देने पर कंपनी का फायदा!

भले ही 28 दिन का ये प्लान आपको लग रहा होगा कि 30 या 31 दिन के लिए नहीं दिया गया है तो क्या फर्क पड़ता है। हालांकि, महीने में दो से तीन दिन कम देने पर कंपनी को तगड़ा फायदा होता है। जबकि, ग्राहक की चतुराई में जेब खाली होती है।

साल में अधिकतम महीने 30 या 31 दिनों के होते हैं और फिर ऐसे में अगर 2 से 3 दिनों की कटौती की जाए तो कंपनी के लिए फायदा हो जाता है और यूजर 12 महीने की बजाए 13 महीने तक रिचार्ज करवाता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ट्राई के नियम के मुताबिक अब सभी कंपनी को कम से कम 30 दिनों की वैधता के साथ प्लान ऑफर करना है लेकिन अभी भी कुछ प्लान है जो 28 दिन की वैधता के साथ आते हैं।

First published on: May 18, 2023 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें