WhatsApp New Upcoming Features: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने लाखों यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। कंपनी ने हाल ही में कॉलिंग इंटरफेस में बदलाव के साथ UI को और बेहतर बनाया है। वहीं, अब कंपनी वीडियो कॉलिंग में सबसे बड़ा बदलाव करने जा रही है। जिसकी फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, iPhone के लिए कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट में कॉल इफेक्ट और फ़िल्टर के साथ कई AR फीचर्स को पेश किया है। ये फीचर्स iOS के WhatsApp बीटा वर्जन “24.17.10.74” में उपलब्ध हैं। अपडेट के बाद बीटा यूजर्स इन फीचर्स का मजा ले सकते हैं।
Android पर देखे गए थे ये फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को पिछले महीने Android पर वीडियो कॉल के लिए इसी तरह के AR फीचर्स की टेस्टिंग करते हुए देखा गया था। यह बदलाव कहीं न कहीं कॉलिंग का मजा डबल करने वाला है और वीडियो कॉल को और अधिक मजेदार और अट्रैक्टिव बनाएगा। रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, बीटा यूजर्स बेहतर वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए फ़िल्टर, बैकग्राउंड जैसे नए टूल इस्तेमाल कर सकते हैं।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.17.10.74: what’s new?
WhatsApp is rolling out an AR feature for call effects and filters, and it’s available to some beta testers!
Some users can experiment with this feature by installing the previous update.https://t.co/pkLVHDZrDv pic.twitter.com/qI88qrrEa5---विज्ञापन---— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 25, 2024
ये भी पढ़ें : Google और Samsung के बाद ‘पुष्पा’ स्टाइल एंट्री लेगा Apple
बैकग्राउंड बदलने का मिलेगा ऑप्शन
इतना ही नहीं कंपनी वीडियो कॉल के दौरान फ़िल्टर लगाने का ऑप्शन भी देने जा रही है जहां से आप कलर टोन को सेट करके और भी सुंदर दिख सकते हैं। साथ ही कंपनी नए अपडेट में बैकग्राउंड इंटरफेस को बदलने की भी सुविधा दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी इसमें लो-लाइट मोड भी देने जा रही है जो वीडियो कॉल की क्वालिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।
टच-अप मोड
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अपडेट में एक टच-अप मोड भी आ रहा है, जो स्किन को चिकना करने और कॉल में आपको ज्यादा ग्लोइंग दिखने में मदद करेगा। यह उन लोगों के लिए मददगार हो सकता है जो कॉल में सुंदर दिखना चाहते हैं। इसके अलावा कंपनी प्लेटफॉर्म पर थीम फीचर भी ला रही है जिसमें आपको 10 प्रीसेट थीम्स देखने को मिलेंगी। इन थीम्स में अलग-अलग बैकग्राउंड और चैट बबल मिलेंगे। यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार बैकग्राउंड और चैट बबल को सेट कर पाएंगे। ये थीम्स ऑप्शन आपको जल्द ही सेटिंग ऑप्शन में मिलेगा।