---विज्ञापन---

QR Code Fraud: कोई कर रहा है UPI पेमेंट, तो रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

QR Code Fraud: आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं। होटल, दुकान या फिर टिकट बुकिंग हो लोग पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, इस ऑनलाइन के जमाने में ऑनलाइन फ्रॉड का मामला भी तेजी से बढ़ रहा है। इसी तरह मार्केट से QR […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Aug 23, 2023 20:21
Share :
QR Code Fraud
QR Code Fraud

QR Code Fraud: आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं। होटल, दुकान या फिर टिकट बुकिंग हो लोग पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, इस ऑनलाइन के जमाने में ऑनलाइन फ्रॉड का मामला भी तेजी से बढ़ रहा है। इसी तरह मार्केट से QR कोड स्कैम की भी घटना सामने आ रही है। ऐसे में आज हम आपको क्यूआर कोड स्कैम के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। साथ ही हम बताएंगे कि आप इससे कैसे बच सकते हैं।

तेजी से बढ़ रहा QR कोड स्कैम

दरअसल, देश में क्यूआर कोड स्कैम तेजी से बढ़ रहा है। फ्रॉड करने वाले लोग कई तरीके अपना रहे हैं और लोगों से पैसा ऐंठ रहे हैं। जैसा कि आपको पता होगा लोग क्यूआर कोड तब स्कैन करते हैं, जब वह किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते हैं। हालांकि, प्ले स्टोर पर कई ऐसे फेक क्यूआर कोड वाले ऐप्स उपलब्ध हैं, जिसका इस्तेमाल ठगों द्वारा बढ़-चढ़कर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः आप भी करते हैं IRCTC ऐप का इस्तेमाल, तो इन बातों का रखें ध्यान

आपको बता दें कि, फेक क्यूआर कोड वाले ऐप में ठग अपने अनुसार एमाउंट की संख्या और जिस व्यक्ति के पास वह पैसा ट्रांसफर करना चाहता है उसका नाम भी एंटर कर देते हैं। ऐसे में क्या होता कि, ठग एक दुकान या होटल में जाते हैं और जो भी पैसे होटल वाले को देना होता है उसे फेक क्यूआर कोड वाले ऐप में लिख देते हैं उन्हें दिखा देते हैं। इससे होटल वाले को भी विश्वास हो जाता है कि उनके अकाउंट में पैसा आ गए हैं, लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है। इसलिए हम सभी को इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है।

QR Code Fraud: ठगी से कैसे बचें?

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इसमें से एक सबसे महत्वपूर्ण है कि जब भी आपके अकाउंट में कोई पैसा भेजता है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आने का वेट करना चाहिए। यदि, आपके मोबाइल नंबर अमाउंट संख्या के साथ मैसेज आ जाए तो समझिए आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो गया है। मोबाइल नंबर पर मैसेज न आए तो आपको बैंक के ऐप के माध्यम से अमाउंट की जांच कर लें।

First published on: Aug 23, 2023 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें