Whatsapp Upcoming Features 2024 : मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp का यूज आज भारत समेत दुनिया भर में किया जाता है। यह मैसेजिंग प्लेटफार्म इस वक्त बहुत से लोगों की पहली पसंद बना गया है। मैसेजिंग के अलावा किसी को पैसे भेजने हों या मेट्रो की टिकट बुक करनी हो, इस ऐप के जरिए कई काम आजकल मिनटों में हो जाते हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर पेश करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने का फीचर पेश किया था। अब कंपनी ऐसे ही कई और फीचर्स को रोल आउट करने जा रही है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
शेयर स्टेटस ऑन इंस्टाग्राम
हाल ही में मेटा ने अपने ऐप्स के बीच क्रॉस-प्लेटफॉर्म पोस्टिंग और शेयरिंग फीचर को फेसबुक के लिए पेश किया था। उदाहरण के लिए, आप एक ही रील को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक साथ पोस्ट कर सकते हैं या एक सिंगल टैप के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक थ्रेड पोस्ट शेयर कर सकते हैं या इंस्टाग्राम से फेसबुक पर मैसेज भेज सकते हैं लेकिन व्हाट्सएप अभी भी क्रॉस-प्लेटफॉर्म शेयरिंग के मेटा ऐप इकोसिस्टम से बाहर है। हालांकि जल्द ही ये बदलने वाला है और आप WhatsApp का स्टेटस डायरेक्ट इंस्टा पर शेयर कर सकेंगे।
वीडियो से भी जानें नए फीचर्स…
ये भी पढ़ें : Paytm दे रहा IPhone 15 जीतने का मौका!
वीडियो कॉल पर म्यूजिक शेयर
व्हाट्सएप ने हाल ही में प्लेटफार्म पर स्क्रीन-शेयरिंग फीचर को पेश किया था अब कंपनी इसे भी एक कदम आगे लेकर जाना चाहती है और श्रीं शेयर के साथ म्यूजिक शेयर का ऑप्शन भी जल्द ला सकती है। यह आपको न केवल अपनी स्क्रीन को साझा करने की सुविधा देगा, बल्कि ऑडियो भी शेयर कर सकेंगे। यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
व्हाट्सएप पर भी मिलेगा यूजरनेम
मेटा के इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित हर सोशल मीडिया ऐप में एक यूजरनेम मिलता है लेकिन अभी तक व्हाट्सएप पर ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलती। हालांकि अब कंपनी प्लेटफ़ॉर्म के मोबाइल ऐप और वेब क्लाइंट दोनों पर इसकी टेस्टिंग कर रही है। फिलहाल आपको अपने नंबर को दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करना जरूरी है तभी आप किसी के साथ चैट कर सकते हैं लेकिन इस फीचर के आने के बाद आपको अपना नंबर शेयर करने की भी जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे