भारत में पिछले कुछ दिनों से लाखों WhatsApp यूजर्स को स्पैम कॉल्स आ रही हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार इन कॉल्स को अटैंड करना आपके बैंक बैलेंस के लिए खतरनाक हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर स्पैम कॉल्स अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आ रही है। इनमें से भी अधिकांश नंबर अफ्रीकी और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के हैं।
स्पैम कॉल्स को लेकर अनएकेडमी ग्रुप के संस्थापक गौरव मुंजाल ने भी ट्वीटर पर पोस्ट किया, “व्हाट्सएप के साथ क्या हो रहा है? इतना स्पैम। इतना ज्यादा।”
What is happening with WhatsApp? So much spam. So much.
— Gaurav Munjal (@gauravmunjal) May 9, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Ola S1 Air: 2 हजार रुपए में घर ले जाएं यह EV स्कूटर, मात्र 4 सेकंड में पकड़ता है 85 की स्पीड
इन ISD कोड नंबर्स से शुरू होती है स्पैम कॉल्स
रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकतर मोबाइल नंबर इंडोनेशिया, वियतनाम, मलेशिया और इथियोपिया के कंट्री कोड दिखाते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि ये कॉल वास्तव में इन देशों से आ रही हों। इनमें से अधिकतर कॉल +251 (इथियोपिया), +62 (इंडोनेशिया), +254 (केन्या), +84 (वियतनाम) और अन्य देशों से शुरू होती हैं। हालांकि जरूरी नहीं है कि फोन इन्हीं देशों से आए हों। यह कोई ऑनलाइन स्पैम फ्रॉड भी सकता है।
भारत में हैं 500 मिलियन WhatsApp यूजर्स
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत में लगभग 500 मिलियन यूजर्स हैं। ऐसे में स्पैम कॉल्स का आना बहुत से लोगों के लिए खतरा बन सकता है। कई कॉल्स में नौकरी का भी ऑफर दिया जा रहा है, कई में बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सहायता की बात कही जा रही है। फिलहाल WhatsApp ने इन स्पैम कॉल्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।