---विज्ञापन---

WhatsApp ला रहा है कमाल का फीचर! हाई-क्वालिटी फोटो भेज सकेंगे यूजर्स, जानिए कैसे?

WhatsApp Original Quality Photos Send Feature: दुनियाभर में व्हाट्सएप काफी प्रसिद्ध है और इसकी प्रसिद्धता देखते हुए कंपनी अलग-अलग फीचर्स लाती रहती है। कंपनी अब एप को पूरी तरह से सोशल मीडिया ऐप बनाने के लिए कई फीचर्स का टेस्ट कर रही है। एक लेटस्ट रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एक प्रमुख फीचर का टेस्ट कर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 23, 2023 11:01
Share :
WhatsApp Original Quality Photos Send, WhatsApp Feature

WhatsApp Original Quality Photos Send Feature: दुनियाभर में व्हाट्सएप काफी प्रसिद्ध है और इसकी प्रसिद्धता देखते हुए कंपनी अलग-अलग फीचर्स लाती रहती है। कंपनी अब एप को पूरी तरह से सोशल मीडिया ऐप बनाने के लिए कई फीचर्स का टेस्ट कर रही है। एक लेटस्ट रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एक प्रमुख फीचर का टेस्ट कर रहा है जिससे तस्वीर को ओरिजिनल-क्वालिटी में साझा कर सकते हैं। आइए इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

WABetaInfo के अनुसार एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप का लेटेस्ट बीटा अपडेट- 2.23.2.11 अपडेट, यूजर्स को भेजने से पहले फोटो की क्वालिटी का चयन करने की अनुमति देता है। ये सुविधा यूजर्स को उच्च रिज़ॉल्यूशन या मूल क्वालिटी में फोटो भेजने की अनुमति देगी।

और पढ़िए –Twitter Blue Subscription अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध, चुकाने होंगे इतने रुपये…

मिलेंगे तीन फोटो क्वालिटी ऑप्शन्स

कुछ समय पहले बीटा एडिशन 2.21.15.7 में, व्हाट्सएप को यूजर्स को तीन फोटो क्वालिटी ऑप्शन्स- ऑटोमैटिक, बेस्ट क्वालिटी और डेटा सेवर की अनुमति देते हुए देखा गया था। हालांकि, बेस्ट क्वालिटी वाले विकल्प का चयन करने के बाद भी तस्वीरें कम क्वालिटी की थीं। दूसरी तरफ डेटा सेवर मोड ने फोटो को पूरी तरह कंप्रेस कर दिया था।

WhatsApp Original Quality Photos Send Feature

वहीं, अब हाल ही के बीटा एडिशन में व्हाट्सएप के टॉप पर एक सेटिंग बटन देखा गया है जिस पर टैप करने से फोटो की क्वालिटी का चयन कर सकेंगे। इसके जरिए ओरिजिनल-क्वालिटी वाली फोटो सेंड की जा सकेगी। ये सुविधा मोस्ट आवेटेड थी क्योंकि हर बार जब किसी को ओरिजिनल-क्वालिटी वाली फोटो की जरूरत होती है, तो उन्हें इसे दस्तावेज के माध्यम से भेजना पड़ता है।

IOS यूजर्स के लिए प्रक्रिया परेशानी भरी थी क्योंकि उन्हें पहले फाइल ऐप में इमेज को डॉक्यूमेंट्स के रूप में सहेजना था और फिर दस्तावेज एडिशन भेजना था। नया फीचर व्हाट्सएप को टेलीग्राम से भी टक्कर देगा क्योंकि इसमें कई अन्य उपयोगी फीचर हैं। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि व्हाट्सएप फीचर को जनता के सामने कब लाएगा क्योंकि इसे बीटा एडिशन में देखा गया था। ऐसे में उम्मीद है कि ये कुछ महीनों में आ जाएगा।

और पढ़िए –UPI Payment without Internet: नहीं है फोन में इंटरनेट? तो ऐसे करें ऑफलाइन पेमेंट

अन्य खबरों में व्हाट्सएप वॉयस स्टेटस फीचर का भी टेस्ट कर रहा है, जो यूजर्स को अपने वॉयस नोट्स रिकॉर्ड करने देगा। ये टाइपिंग के विपरीत कुछ समय बचा सकता है, लेकिन उपयोगिता व्यक्ति-दर-व्यक्ति के आधार पर अलग-अलग होगी। व्हाट्सएप जिन अन्य फीचर्स का टेस्ट कर रहा है उनमें एक कैमरा मोड, प्रॉक्सी, ब्लॉक शॉर्टकट और बहुत कुछ शामिल हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Jan 22, 2023 02:07 PM
संबंधित खबरें