TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

WhatsApp से आपके बैंक खाते को खतरा! तुरंत ब्लॉक करें Spam कॉल या मैसेज, जानें प्रोसेस

WhatsApp New Features 2024: व्हाट्सएप का यूज करते हो? और अभी तक इन दो फीचर्स के बारे में नहीं जानते? तो आज जान लो, ये आपकी मेहनत की कमाई लूटने से बचा सकते हैं।

WhatsApp New Features 2024: क्या आप भी WhatsApp पर स्पैम मैसेज और स्पैम कॉल से परेशान हो गए हैं तो बता दें कंपनी ने हाल ही में दो नए तगड़े फीचर पेश किए हैं जिसका यूज करके आप स्पैम मैसेज भेजने वाले को एक क्लिक पर ब्लॉक कर सकते हैं यहां तक कि स्पैम कॉल्स को एक छोटी सी सेटिंग से म्यूट कर सकते हैं। ये दोनों ही फीचर्स काफी जबरदस्त हैं जो आपकी मेहनत की कमाई को लूटने से भी बचा सकते हैं।

स्पैम मैसेज होंगे एक क्लिक पर ब्लॉक

दरअसल कंपनी ने बढ़ते स्कैम्स के मामलों को देखते हुए नए फीचर रोल आउट किए हैं। स्पैम मैसेज लंबे समय से व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग नेटवर्क के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं, जिसमें प्रमोशनल मैसेज से लेकर स्कैम मैसेज शामिल हैं लेकिन अब कंपनी ने एक ऐसा फीचर रोल आउट किया है जिससे आप अपनी लॉक स्क्रीन से सीधे ऐसे स्पैम मैसेज ब्लॉक कर सकते हैं। यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर करने के लिए कंपनी ने ये शानदार अपडेट पेश किया है।

कैसे काम करता है नया फीचर?

नया फीचर व्हाट्सएप यूजर्स को अपने डिवाइस को अनलॉक करने या ऐप ओपन किए बिना स्पैम मैसेज को पहचानने और ब्लॉक करने की सुविधा दे रहा है। जब कोई स्पैम मैसेज लॉक स्क्रीन पर दिखाई देता है, तो यूजर्स को अब रिप्लाई के साथ ब्लॉक करने का बटन भी मिलने वाला है। साथ ही आप उस कांटेक्ट को रिपोर्ट भी कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें : ये ऐप खुद आपके Babu-Shona को भेजेगा Good Morning का मैसेज
व्हाट्सएप पहले से ही किसी भी अननोन नंबर के कांटेक्ट डिटेल्स के नीचे एक चेतावनी दिखाता है। हालांकि ये चेतावनी सिर्फ चैट ओपन करने के बाद ही दिखाई देती है। जहां कांटेक्ट ऐड करने, उसे ब्लॉक करने या रिपोर्ट करने का ऑप्शन मिलता है लेकिन अब आप सीधे लॉक स्क्रीन से ही स्पैम मैसेज पर क्लिक करके उसे ब्लॉक कर पाएंगे।

कैसे यूज करें फीचर?

  • इसे यूज करने के लिए लॉक स्क्रीन पर दिख रहे WhatsApp स्पैम मैसेज के बगल में ‘Arrow’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, ‘Block‘ और ‘Reply’। जहां से आप अब सीधे किसी को भी ब्लॉक कर सकते हैं।

स्पैम कॉल्स भी ऐसे करें ब्लॉक

इसके अलावा आप स्पैम कॉल्स से बचने के लिए भी एक जबरदस्त फीचर का यूज कर सकते हैं जो ऐप की सेटिंग में ही छुपा हुआ है। इस फीचर का नाम साइलेंस अननोन कॉलर्स है जिसे यूज करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सेटिंग में जाना है यहां से आपको प्राइवेसी ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको यहां कॉल्स का ऑप्शन दिखेगा। इधर से आप इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.