WhatsApp New Feature: क्या आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और ये आपका फेवरेट मैसेजिंग ऐप है? तो कंपनी आपके लिए एक और खास फीचर ला रही है जिससे आपका स्टेटस लगाने का अंदाज ही बदल जाएगा। जी हां, हालिया WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार प्लेटफॉर्म पर जल्द ही “Add Yours” नाम का एक खास फीचर आ रहा है जो आपको WhatsApp पर इंस्टाग्राम वाली फील देगा। पिछले कुछ वक्त से कंपनी कई ऐसे फीचर्स पर काम कर रही है जो इंस्टाग्राम जैसे लगते हैं। हाल ही में कंपनी ने लोकेशन मेंशन करने का फीचर भी पेश किया था जो इंस्टाग्राम पर काफी पहले से मौजूद है। वहीं, अब इसी कड़ी में कंपनी Add Yours के साथ एक और नई शुरुआत करने जा रही है जिससे Status लगाने का मजा डबल होने वाला है। चलिए इसके बारे में जानें…
अभी बीटा वर्जन में है फीचर
WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp अपने स्टेटस अपडेट के लिए इंस्टाग्राम की तरह ही एक नया फीचर पेश कर रहा है। यह फीचर अभी ऐप के बीटा वर्जन में उपलब्ध है। दरअसल, ऐड योर्स फीचर यूजर्स को किसी थीम पर स्टोरीज का कलेक्शन बनाने और उसमें फीडबैक देने की सुविधा देता है।
कैसे काम करता है यह फीचर?
- सबसे पहले किसी थीम पर स्टोरीज का कलेक्शन बनाने के लिए, ऐड योर्स स्टिकर का यूज करें।
- इस स्टिकर के साथ इंटरैक्ट करके, आप प्रॉम्प्ट से रिलेटेड अपनी स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं।
- यह स्टिकर आपकी स्टोरी पोस्ट पर भी दिखाई देता है।
- आपके दोस्त भी इसी ऐड योर्स स्टिकर को देख सकते हैं और उस पर फीडबैक दे सकते हैं।
- आप पहले से मौजूद “Add Yours” स्टिकर के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं या अपना खुद का ऐड योर्स स्टिकर बनाकर स्टोरीज का कलेक्शन बना सकते हैं।
- आसान शब्दों में कहें तो Instagram की तरह, अगर कोई व्यक्ति आकाश की तस्वीर अपलोड करता है, तो वह दूसरों से उसी थीम वाली अन्य तस्वीरें शेयर करने के लिए कह सकता है।
इसमें भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन कैसे?
WABetaInfo ने यह भी बताया कि अगर कोई यूजर “Add Yours” जैसा स्टिकर देखता है और अपनी स्टोरी शेयर करके इसमें एंटर करता है, तो अपडेट शेयर करने वाले यूजर के व्यूअर यह नहीं देख पाएंगे कि स्टिकर ट्रेंड किसने शुरू किया या दूसरों ने क्या इसमें ऐड किया है, जिससे ऐप के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और प्राइवेसी पॉलिसी बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें : न बैटरी खत्म होगी, न फोटो ब्लर होगी…Vivo सबकी बजा देगा ‘पुंगी’; आ रहे हैं 3 नए फोन