WhatsApp New Feature: WhatsApp समय समय पर नए-नए फीचर्स को पेश करके यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश करता रहता है। हालिया अपडेट के साथ अब मैसेजिंग ऐप के लिए कंपनी ने एक और नया फीचर ऐड किया है जिसकी मदद से चैट ढूंढ़ने के लिए आपको फालतू स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा। आप एक क्लिक में किसी भी चैट में पहुंच पाएंगे। यही नहीं इस फीचर की मदद से आप अपने खास लोगों के साथ आसानी से चैट कर सकते हैं। कुछ दिन पहले यह बताया गया था कि WhatsApp चैट के लिए फेवरेट टैब पर काम कर रहा है। अब यही फीचर iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
मिलेगा अलग टैब
नए फीचर के तहत iOS यूजर्स अपने पसंदीदा चैट और ग्रुप को एक अलग टैब में रख पाएंगे, ताकि वे जब चाहें उन्हें एक्सेस कर सकें। एक रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, WhatsApp यूजर्स को सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली चैट सेट करने और उन्हें अपने फेवरेट टैब में जोड़ने की सुविधा देगा। यह फ़िल्टर यूजर्स को अपने रेगुलर कॉन्टेक्ट्स को दूसरों से अलग करने में मदद करके यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।
ये भी पढ़ें : IPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर! सिर्फ इन मॉडल्स को मिलेगा IOS 18 का अपडेट; देखें लिस्ट
कब होगा रोल आउट?
ऐप स्टोर पर चेंज लॉग में इस फीचर के बारे में ऑफिशियल तौर पर कुछ नहीं कहा गया, फिर भी WABetaInfo ने कंफर्म किया है कि WhatsApp जल्द ही यह फीचर सभी के लिए रोल आउट कर रहा है।
कैसे काम करता है यह फीचर?
WABetainfo ने फेवरेट चैट फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में फीचर के डिटेल्स बताए गए हैं। WhatsApp इस फीचर के साथ खास लोगों और ग्रुप चैट्स को ढूंढ़ना आसान बनाएगा। इस फीचर में, यूजर्स Add to Favourites पर टैप करके मैन्युअल अपनी चैट को फेवरेट में रख सकते हैं। स्क्रीनशॉट में, यह ऑप्शन पेज के नीचे की ओर दिखाई देता है। यह भी बताया गया है कि इस खास टैब से आप फेवरेट चैट को हटा या Rearrange भी कर सकेंगे।