---विज्ञापन---

WhatsApp बढ़ा रहा है IOS पर मीडिया शेयरिंग लिमिट, जानिए एंड्रॉइड के लिए कब तक होगा रोल आउट?

WhatsApp Media Sharing Limit Extending: सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप लगातार अपने प्लेटफॉर्म में नई सुविधाओं और फंक्शनालिटीज को जोड़ रही है। अब खबर ये है कि मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप कथित तौर पर एक नई सुविधा पर काम कर रहा है जो यूजर्स को कंपनी के आईओएस-आधारित ऐप पर चैट में मीडिया शेयरिंग लिमिट […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 13, 2023 11:32
Share :
WhatsApp Media Sharing Feature, WhatsApp Media Share Limit Extend

WhatsApp Media Sharing Limit Extending: सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप लगातार अपने प्लेटफॉर्म में नई सुविधाओं और फंक्शनालिटीज को जोड़ रही है। अब खबर ये है कि मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप कथित तौर पर एक नई सुविधा पर काम कर रहा है जो यूजर्स को कंपनी के आईओएस-आधारित ऐप पर चैट में मीडिया शेयरिंग लिमिट को बढ़ा दिया है।

और पढ़िए –Poco X5 Pro 5G की बिक्री आज से शुरू, जानिए कितने रुपये तक की छूट का हो सकेगा फायदा?

---विज्ञापन---

अब एक साथ भेज सकेंगे 100 इमेज या वीडिया

WABetaInfo ने बताया कि “नई सुविधा के साथ, बीटा यूजर अब एप्लिकेशन में मीडिया पिकर में 100 मीडिया का चयन कर सकते हैं, जो पहले केवल 30 तक सीमित था।” अभी तक यूजर 30 इमेज और वीडियो तक शेयर कर सकते हैं, जो स्वचालित रूप से प्लेटफॉर्म पर एक एल्बम में बदल देता है।

रिपोर्ट के अनुसार चैट में 100 मीडिया तक शेयर करने की क्षमता टेस्टफलाइट ऐप से आईओएस के लिए व्हाट्सएप बीटा के लेटेस्ट अपडेट को स्थापित करने के बाद कुछ बीटा टेस्ट के लिए उपलब्ध है और आने वाले दिनों में और अधिक लोगों के लिए रोल आउट होने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

एंड्रॉइड के लिए कब तक रोल आउट होगा?

ध्यान देने वाली बात ये है कि एक अन्य रिपोर्ट के करीब 1 सप्ताह बाद आया है जिसमें कहा गया है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इस सुविधा को अपने एंड्रॉइड बीटा ऐप पर भी रोल आउट कर रहा है। उस ने कहा, जबकि हम जानते हैं कि मेटा-स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप ने अपने एंड्रॉइड और आईओएस ऐप दोनों के लिए इस फंक्शनालिटी को विकसित करना शुरू कर दिया है।

हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है कि एंड्रॉइड पर मुख्य ऐप में अपने यूजर्स के लिए इस सुविधा को कब तक रोल आउट करेगी।

और पढ़िए –iPhone 14 पर 50% तक छूट! जानें Valentine Deal का कैसे होगा लाभ?

हाई-क्वालिटी इमेज शेयर करें इसके अलावा कंपनी एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रही है जो यूजर्स को ऐप में फोटो क्वालिटी को मैनेज करने की सुविधा देगा। अभी तक व्हाट्सएप शेयर करने से पहले इमेजों को कम्प्रेस्ड करता है, लेकिन ये फीचर यूजर्स को उनकी ओरिजिनल क्वालिटी में फोटो भेजने की सुविधा देगा। फिलहाल, इस फीचर को एंड्रॉयड और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए डेवलप किया जा रहा है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 12, 2023 02:49 PM
संबंधित खबरें