---विज्ञापन---

iPhone 14 पर 50% तक छूट! जानें Valentine Deal का कैसे होगा लाभ?

iPhone 14 Series Price Discount & Offers: साल 2022 सितंबर में लॉन्च हुआ आईफोन 14 सीरीज 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर आई थी। इस सीरीज में आईफोन 14 (iPhone 14), आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus), आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max) शामिल हैं। वैलेंटाइन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 13, 2023 11:31
Share :
iphone 14 price discounts, valentine deal, iphone 14, valentine day, valentine deals

iPhone 14 Series Price Discount & Offers: साल 2022 सितंबर में लॉन्च हुआ आईफोन 14 सीरीज 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर आई थी। इस सीरीज में आईफोन 14 (iPhone 14), आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus), आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max) शामिल हैं। वैलेंटाइन वीक दे दौरान चल रही सेल में आईफोन 14 को काफी कम में खरीदने का मौका है।

और पढ़िए –Poco X5 Pro 5G की बिक्री आज से शुरू, जानिए कितने रुपये तक की छूट का हो सकेगा फायदा?

---विज्ञापन---

आईफोन 14 को कीमत से कम में खरीदने का मौका

भारतीय ग्राहक आईफोन 14 लाइनअप खरीदने पर लॉन्च कीमत में भारी कटौती का लाभ उठा सकते हैं, जिससे प्रभावी शुरुआती कीमत 42,000 रुपये तक कम हो जाएगी। इन ऑफर्स में बैक कार्ड ऑफर के साथ-साथ इंस्टेंट कैशबैक ऑफर भी शामिल हैं।

यहां से सस्ते में खरीदें आईफोन 14

दरअसल, iVenus नामक साइट पर आईफोन 14 सीरीज पर भारी छूट दी जा रही है। सीरीज का वैनिला आईफोन 14 ऑनलाइन रिटेलर की वेबसाइट पर सीमित समय के लिए 37,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

इस डिस्काउंट में iVenus स्टोर पर 8,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और HDFC बैंक कार्ड्स पर 4,000 रुपये का कैशबैक ऑफर शामिल है। इसके अलावा फोन की खरीद के लिए पुराने फोन एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है, जिसके तहत आप 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस लाभ उठा सकते हैं। इस तरह से आप फोन पर 50 प्रतिशत तक छूट का फायदा उठा सकते हैं।

आप चाहें तो यहां से आईफोन 14 प्लस को भी 46,990 रुपये तक में खरीद सकते हैं। iVenus पर 9000 रुपये तक का छूट शामिल है। साथ में बैंक ऑफर और एक्सचेंज छूट भी शामिल है। डिस्काउंट ऑफर्स के अलावा आप ईएमआई ऑप्शन से भी फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं।

और पढ़िए –Apple iPhone Valentine Deal: सिर्फ 19 हजार में यहां से खरीदें आईफोन! जानिए क्या है डील

iPhone 14 Specifications

आईफोन 14 को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था, जिसमें एप्पल के मालिकाना A15 बायोनिक SoC, 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जो डॉल्बी विजन के लिए 1200nits पीक ब्राइटनेस और सपोर्ट पेश करता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 13, 2023 08:48 AM
संबंधित खबरें