---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp ला रहा है कमाल का फीचर, बिना इंटरनेट के मैसेज होंगे ट्रांसलेट

WhatsApp अपने बीटा यूजर्स के लिए एक नया ‘Translate Messages’ फीचर ला रहा है जिससे आप मैसेज का अनुवाद बिना इंटरनेट के कर सकेंगे। इस फीचर में भाषा पैक डाउनलोड करना होगा और इसके बाद ट्रांसलेशन पूरी तरह फोन पर ही होगा। शुरुआत में हिंदी समेत पांच भाषाएं दी जाएंगी। आप चाहें तो पूरी चैट के लिए अनुवाद ऑन कर सकते हैं या किसी खास मैसेज को ट्रांसलेट कर सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 19, 2025 17:25

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आपको चैट में भेजे गए मैसेज का मतलब समझने के लिए Google Translate पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। WhatsApp ने अपने नए बीटा वर्जन में ‘Translate Messages’ नाम की एक शानदार फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। खास बात ये है कि ये फीचर फोन में ही ऑफलाइन काम करेगा और आपकी चैट्स को प्राइवेट भी रखेगा।

ऑफलाइन ट्रांसलेशन की सुविधा

नए बीटा वर्जन 2.25.12.25 में कुछ टेस्टर्स को ‘Translate Messages’ का नया ऑप्शन दिखाई देने लगा है। ये ऑप्शन हर एक चैट की सेटिंग्स में चैट लॉक के नीचे मिलेगा। इसमें आप अपने मनपसंद भाषा पैक डाउनलोड कर सकते हैं जिसके बाद WhatsApp मैसेज का अनुवाद खुद करेगा और वो भी बिना इंटरनेट।

---विज्ञापन---

कौन-कौन सी भाषाएं मिलेंगी?

इस फीचर की शुरुआत में WhatsApp जिन भाषाओं को सपोर्ट करेगा उनमें शामिल हैं हिंदी, स्पैनिश, अरबी, पुर्तगाली (ब्राजील) और रशियन। यूजर को बस एक बार भाषा चुननी होगी और उसका पैक डाउनलोड करना होगा। एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद, WhatsApp उसी भाषा में आने वाले मैसेज का अनुवाद कर देगा।

पूरी चैट या सिर्फ एक मैसेज, आपकी मर्जी

यूजर चाहे तो पूरे चैट के लिए अनुवाद फीचर ऑन कर सकता है या फिर किसी खास मैसेज को टैप करके ‘Translate’ ऑप्शन से उसका अनुवाद कर सकता है। यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है और आप इसे सेटिंग्स से ऑन/ऑफ कर सकते हैं। भाषा पैक्स को भी वहीं से मैनेज किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

पहले भी आए थे ऐसे फीचर

WhatsApp ने इससे पहले भी ऑन-डिवाइस वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्शन जैसा फीचर लॉन्च किया था जिसमें ऑडियो मैसेज को टेक्स्ट में बदला जाता है। यह फीचर भी भाषा पैक डाउनलोड करके काम करता है और यूज़र के फोन पर ही प्रोसेसिंग होती है जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 19, 2025 05:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें