WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आपको चैट में भेजे गए मैसेज का मतलब समझने के लिए Google Translate पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। WhatsApp ने अपने नए बीटा वर्जन में ‘Translate Messages’ नाम की एक शानदार फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। खास बात ये है कि ये फीचर फोन में ही ऑफलाइन काम करेगा और आपकी चैट्स को प्राइवेट भी रखेगा।
ऑफलाइन ट्रांसलेशन की सुविधा
नए बीटा वर्जन 2.25.12.25 में कुछ टेस्टर्स को ‘Translate Messages’ का नया ऑप्शन दिखाई देने लगा है। ये ऑप्शन हर एक चैट की सेटिंग्स में चैट लॉक के नीचे मिलेगा। इसमें आप अपने मनपसंद भाषा पैक डाउनलोड कर सकते हैं जिसके बाद WhatsApp मैसेज का अनुवाद खुद करेगा और वो भी बिना इंटरनेट।
कौन-कौन सी भाषाएं मिलेंगी?
इस फीचर की शुरुआत में WhatsApp जिन भाषाओं को सपोर्ट करेगा उनमें शामिल हैं हिंदी, स्पैनिश, अरबी, पुर्तगाली (ब्राजील) और रशियन। यूजर को बस एक बार भाषा चुननी होगी और उसका पैक डाउनलोड करना होगा। एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद, WhatsApp उसी भाषा में आने वाले मैसेज का अनुवाद कर देगा।
पूरी चैट या सिर्फ एक मैसेज, आपकी मर्जी
यूजर चाहे तो पूरे चैट के लिए अनुवाद फीचर ऑन कर सकता है या फिर किसी खास मैसेज को टैप करके ‘Translate’ ऑप्शन से उसका अनुवाद कर सकता है। यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है और आप इसे सेटिंग्स से ऑन/ऑफ कर सकते हैं। भाषा पैक्स को भी वहीं से मैनेज किया जा सकता है।
पहले भी आए थे ऐसे फीचर
WhatsApp ने इससे पहले भी ऑन-डिवाइस वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्शन जैसा फीचर लॉन्च किया था जिसमें ऑडियो मैसेज को टेक्स्ट में बदला जाता है। यह फीचर भी भाषा पैक डाउनलोड करके काम करता है और यूज़र के फोन पर ही प्रोसेसिंग होती है जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है।