High Electricity Bill Reasons: अक्सर गर्मियों में AC के कारण बिजली का बिल ज्यादा आ जाता है, लेकिन सर्दियों में एसी नहीं चलता है। ऐसे में बिजली का बिल कम आता है। हालांकि एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो सर्दियों में आपका बिजली कई गुना बढ़ा सकता है। हम वॉटर हीटर की बात कर रहे हैं। घर में मौजूद इलेक्ट्रिक हीटिंग आपकी बिजली की खपत को बढ़ा सकता है। फ्रेंच एजेंसी फॉर इकोलॉजिकल ट्रांजिशन (Ademe) और यूरोपीयन एनर्जी कमीशन ने बताया कि पानी गर्म करने में घर की कुल बिजली खपत का 15% से 25% तक इस्तेमाल होता है। ऐसे में अगर आप भी हीटर इस्तेमाल करते हैं तो आपका बिजली बिल बढ़ सकता है।
क्यों बढ़ता है बिल?
आजकल बिजली की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे में पानी के हीटर की एनर्जी यूज को समझना और इसे किफायती बनाना आपके बिजली बिल को कम करने में मदद कर सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल को कैसे मैनेज कर सकते हैं?
कितनी बिजली यूज करता है हीटर?
अपने बिल को मैनेज करने के लिए आपको ये समझना पड़ेगा कि पानी का हीटर कितनी बिजली खर्च करता है? आपको बता दें कि इसके कई फैक्टर्स हो सकते हैं, जिसमें हीटर का साइज, एनर्जी डेफिशिएंसी रेटिंग, डेली यूजर नंबर शामिल हैं। एवरेज 50 गैलन का हीटर सालाना 3200 kWh बिजली खर्च करता है। ये आपके बिल का सबसे ज्यादा हिस्सा कवर करता है।
वहीं अगर दूसरे डिवाइस की बात करें तो फ्रिज हर साल 350 से 500 kWh, ओवन 200 kWh प्रति वर्ष और वॉशिंग मशीन/डिशवॉशर लगभग हर साल 300 kWh की बिजली का इस्तेमाल करते हैं। इसका मतलब है कि आपका पानी का हीटर सबसे ज्यादा एनर्जी लेता है, जिससे आपका बिजली बिल बढ़ सकता है।
कैसे बचाएं बिल?
अगर आप अपने पानी के हीटर की खपत को कम करना चाहते हैं, तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है। अपने हीटर का टेम्परेचर मैनेज रखें। यानी अपने हीटर का तापमान 120°F से 130°F के बीच सेट करें। यह पानी को सही तरह से गर्म रखेगा और खर्चे को मैनेज करने में आसानी होगी।
अक्सर हम वॉटर हीटर चलाकर भूल जाते हैं, ऐसे में आपको थोड़ा ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। आप इसमें एक टाइमर सेट कर सकते हैं। या इसे फिक्स टाइम पर ही चलाएं। अगर आपका पुराना हीटर ज्यादा बिजली खा रहा है, तो बेहतर होगा कि आप एक नया हीटर लें। ये नया हीटर लंबे समय में आपके बिजली बिल को कम कर सकता है। इसके अलावा कम समय के शॉवर लें और लो-फ्लो टैप एरेटर लगवाएं ताकि गर्म पानी की खपत कम हो।
अगर आप पहले से ही वॉटर हीटर उपयोग कर रहे हैं, तो इसका समय-समय पर रखरखाव बहुत जरूरी है। टैंक के अंदर जमा गाद को हटाने के लिए साल में एक बार इसे साफ करना जरूरी है। अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो पानी और बिजली सप्लाई को बंद रखें।
यह भी पढ़ें- Netflix vs Prime vs JioHotstar: कौन सा OTT प्लेटफॉर्म देता है बेस्ट ऑफर्स?